[ad_1]
<p>आईपीओ के बाजार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपना खाता खोल लिया है. 1 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 के पहले सप्ताह की शुरुआत हुई और सप्ताह के दौरान नए वित्त वर्ष का पहला आईपीओ भारती हेक्साकॉम का लॉन्च हुआ. वहीं एसएमई सगमेंट में इस सप्ताह 5 कंपनियों के आईपीओ आए.</p>
<h3>तीन आईपीओ से जुटाए जाएंगे 100 करोड़</h3>
<p>सोमवार 8 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान बाजार में तीन नए आईपीओ खुल रहे हैं और तीनों ही एसएमई सेगमेंट के हैं. 8 अप्रैल को तीर्थ गोपीकॉन का 44 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा. उसके बाद 10 अप्रैल को डीसीजी केबल्स एंड वायर्स का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ और 12 अप्रैल को ग्रीनहाइटेक वेंचर्स का 6.3 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च होगा. इस तरह अगले सप्ताह कंपनियां आईपीओ के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये जुटाएंगी.</p>
<h3>नए वित्त वर्ष का पहला बड़ा आईपीओ</h3>
<p>इससे पहले इस सप्ताह के दौरान आईपीओ बाजार ने नए वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत की थी. इस सप्ताह भारती एयरटेल समूह की कंपनी भारती हेक्साकॉम का बड़ा आईपीओ लॉन्च हुआ, जो वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ भी है. यह आईपीओ 3 अप्रैल को लॉन्च हुआ और बोली लगाने के लिए 5 अप्रैल तक खुला रहा. नए वित्त वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल से हुई है.</p>
<h3>6 शेयरों की होगी लिस्टिंग</h3>
<p>भारत हेक्साकॉम का आईपीओ अब सब्सक्रिप्शन के लिए क्लोज हो चुका है. अगले सप्ताह मेनबोर्ड पर इसकी लिस्टिंग होने वाली है. वहीं एसएमई सेगमेंट में भी 5 नए शेयरों की लिस्टिंग होगी.</p>
<h3>पिछले सप्ताह आया ये आईपीओ</h3>
<p>भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 42 सौ करोड़ रुपये का है. इसे करीब 30 गुना सब्सक्राइब किया गया है. हेक्साकॉम के अलावा इस सप्ताह के दौरान बाजार में 5 एसएमई आईपीओ आए और 10 नए शेयरों की लिस्टिंग भी हुई. इस सप्ताह बाजार पर लिस्ट हुए शेयरों में एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स, विश्वास एग्री सीड्स, नमन इन स्टोर, ट्रस्ट फिनटेक, टीएसी इंफोसेक, रेडियोवाला नेटवर्क, वृद्धि इंजीनियरिंग, ब्लू पेबल, एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवरटाइजिंग और जीकनेक्ट लॉजिटेक शामिल रहे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="करेक्शन के बाद रिकवरी की राह, 5 सेशन में 30 पर्सेंट चढ़ा ये पीएसयू स्टॉक" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/this-multibagger-psu-stock-rises-30-per-cent-in-last-5-sessions-after-correction-2658314" target="_blank" rel="noopener">करेक्शन के बाद रिकवरी की राह, 5 सेशन में 30 पर्सेंट चढ़ा ये पीएसयू स्टॉक</a></strong></p>
[ad_2]
Source link