Home Business अडानी ग्रुप ने बनाई एक नई कंपनी, गांधीनगर में होगा मुख्यालय; जानें क्या होगा कारोबार 

अडानी ग्रुप ने बनाई एक नई कंपनी, गांधीनगर में होगा मुख्यालय; जानें क्या होगा कारोबार 

0
अडानी ग्रुप ने बनाई एक नई कंपनी, गांधीनगर में होगा मुख्यालय; जानें क्या होगा कारोबार 

[ad_1]

Adani Group New Company: गौतम अडानी की समूह वाली कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एक नई सहायक कंपनी जोड़ी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सब्सिडरी कंपनी उडानवत लीजिंग आईएफएससी लिमिटेड (Udanvat Leasing IFSC Limited) पूरी तरह से स्वामित्व वाली है. 

अडानी ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी विमानों के स्वामित्व और लीज के बिजनेस में शामिल है. यह कंपनी गांधीनगर में स्थित है, जिसने अभी तक अपना परिचालन शुरू नहीं किया है. कंपनी का अधिकृत शेयर पूंजी 2.5 करोड़ रुपये है. इसके 25,00,000 शेयर 10 रुपये प्रति स्टॉक के प्राइस पर बटे हुए हैं. 

अडानी ग्रुप सक्रिय तौर पर एविएशन इंडस्ट्रीज में भी काम कर रहा है. सितंबर 2022 के दौरान अडानी समूह ने अडानी एविएशन फ्यूल लिमिटेड को जोड़ा था. इस सहायक कंपनी की स्थापना ईंधन की सोर्सिंग, परिवहन, आपूर्ति और व्यापार में शामिल होने के लिए की गई थी. इस सेक्टर में अडानी समूह कारोबार को तेजी से बढ़ाने पर फोकस है. 

अडानी पोर्ट के शेयरों का हाल 

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 2.85 फीसदी गिरकर 771 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. पिछले पांच दिनों में यह स्टॉक 4.95 फीसदी गिरा है. इसके अलावा यह स्टॉक एक महीने के दौरान 6.62 फीसदी गिर चुका है. दूसरी ओर, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को 3.71 फीसदी गिरकर 2,304 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 6 फीसदी तक गिर चुका है. बता दें कि सोमवार को अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयर 3 से 6 फीसदी तक गिरे हुए थे. 

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप भारत के कई सेक्टर में अपने कारोबार को फैला चुका है. अडानी ग्रुप पोर्ट से लेकर न्यू एनर्जी तक के कारोबार में शामिल हैं. इसके अलावा, ग्रुप कई सब्सिडरी कंपनियों के माध्यम से कई कारोबार में शामिल है. 

ये भी पढ़ें

Railway Employee’s DA Hike: फेस्टिवल सीजन में रेलवे कर्मचारियों को मिला शानदार तोहफा! DA में बढ़ोतरी का हुआ ऐलान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here