Home Business अब इस कंपनी ने कर ली दूसरे दौर के छंटनी की तैयारी, निकाले जाएंगे 1,800 कर्मचारी

अब इस कंपनी ने कर ली दूसरे दौर के छंटनी की तैयारी, निकाले जाएंगे 1,800 कर्मचारी

0
अब इस कंपनी ने कर ली दूसरे दौर के छंटनी की तैयारी, निकाले जाएंगे 1,800 कर्मचारी

[ad_1]

Layoffs News: वैश्विक मंदी की मार सबसे पहले टेक सेक्टर (Tech Sector) पर पड़ी थी, मगर अब इसकी आंच धीरे-धीरे बाकी सेक्टरों पर भी पड़ने लगा है. अमेरिका का फेमस फैशन ब्रांड (Fashion Brand Job Cuts) ने बड़े पैमाने पर छंटनी का एलान किया है. इस कंपनी का नाम है गैप (GAP). गैप ने इस बार कुल 1,800 कर्मचारियों की छंटनी (GAP Layoff Plans) का प्लान बनाया है. इससे पहले सितंबर में भी कंपनी ने 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. पिछले साल के मुकाबले छंटनी का शिकार होने वाले लोगों की संख्या में कई गुना की वृद्धि हुई है.

किन कर्मचारियों पर पड़ेगी छंटनी की मार

गैप ने छंटनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ फील्ड में काम करने वालों, कुछ रीजनल स्टोर के हेड और स्टोर में काम करने वाले लोगों की छंटनी की जाएगी. कंपनी ने छंटनी का एलान तब किया है जब उसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब मार्टिन ने कहा कि इस कदम के जरिए कंपनी कम से कम 30 करोड़ डॉलर की बचत कर पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैप इंक के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. इसके ब्रांड अपने ऑपरेशन के मॉडल पर लगातार काम कर रहा है और ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रहा है.

सीईओ ने मार्च में दिया था छंटनी का संकेत

इसके साथ ही बॉब मार्टिन ने कहा कि कंपनी के लिए यह कदम उठाना जरूरी है.  हम कंपनी की तरफ से उन  कर्मचारियों को आभार वक्त करना चाहूंगा जिन्होंने कई सालों तक कंपनी की सेवा करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इससे पहले मार्च में में ही कंपनी के सीईओ ने आने वाले दिनों में छंटनी की संकेत दे दिया था. उन्होंने एक बयान में कहा था कि कंपनी अपने मैनेजमेंट में इंप्लाइज की कटौती करने वाली है, लेकिन उस समय उन्होंने कुल छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया था. गौरतलब है कि इससे पहले गैप ने सितंबर में 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. कंपनी के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2023 तक कंपनी में कुल 95,000 कर्मचारी काम करते हैं. इसमें रिटेल स्टोर में काम करने वाले लोगों की संख्या 81 फीसदी है. वहीं बाकी कर्मचारी कॉरपोरेट स्तर पर काम करते हैं.  

अमेजन ने भी शुरू की छंटनी

गैप के अलावा दुनिया का सबसे बड़ी ई-कॉमर्स स्टोर अमेजन ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी करने का फैसला किया है. कंपनी कुल 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. ऐसे में अमेजन ने रिटेल, डिवाइस और एचआर डिपार्टमेंट और क्लाउड सर्विसेज में कर्मचारियों को इसकी जानकारी भी देनी शुरू कर दी है.  उन सर्विसेज के इंप्लाइज को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जहां कंपनी की बिक्री कम हो गई है. 

paisa reels

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, यहां सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के रेट्स; देखें लिस्ट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here