Home Business अब भारतीयों को पसंद आ रहे हैं बड़े घर, सबसे ज्यादा इस शहर में बढ़ा साइज

अब भारतीयों को पसंद आ रहे हैं बड़े घर, सबसे ज्यादा इस शहर में बढ़ा साइज

0
अब भारतीयों को पसंद आ रहे हैं बड़े घर, सबसे ज्यादा इस शहर में बढ़ा साइज

[ad_1]

देश में अब लोग बड़े घर ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि पिछले एक साल के दौरान देश में घरों के औसत साइज में वृद्धि आई है. भारत के सात बड़े शहरों में घरों का औसत साइज पिछले एक साल के दौरान 11 फीसदी बढ़ गया है.

देश के सात बड़े शहरों में औसत साइज

यह रिपोर्ट तैयार की है एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने. रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के दौरान देश के सात सबसे बड़े शहरों में घरों का औसत साइज 2022 में 1,175 स्क्वेयर फीट था, जो एक साल बाद 2023 में बढ़कर 1,300 स्क्वेयर फीट हो गया. बीते एक साल के दौरान जहां मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन और कोलकाता में घरों का साइज कम हुआ है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में घर बड़े हुए हैं.

एनसीआर में सबसे तेजी से बढ़ा साइज

रिपोर्ट के अनुसार, देश के सात सबसे बड़े शहरों में घरों के आकार में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एनसीआर में हुई है. एनसीआर में एवरेज फ्लैट साइज 2022 में 1,375 स्क्वेयर फीट था, जो बढ़कर 2023 में 1,890 स्क्वेयर फीट हो गया. इसका मतलब हुआ कि बीते एक साल में एनसीआर में घरों का औसत साइज 37 फीसदी बढ़ा है.

हैदराबाद में लोगों के पास सबसे बड़े घर

घरो के मौजूदा औसत साइज के हिसाब से देखें सातों बड़े शहरों में सबसे ज्यादा बड़े घर हैदराबाद में पसंद किए जा रहे हैं. हैदराबाद में अभी घरों का औसत साइज 2,300 स्क्वेयर फीट है. उसके बाद 1,890 स्क्वेयर फीट के साथ एनसीआर दूसरे नंबर पर है. बेंगलुरू में औसत साइज 1,484 स्क्वेयर फीट है, जबकि चेन्नई में यह 1,260 स्क्वेयर फीट है. पुणे में घरों का औसत आकार 1,086 स्क्वेयर फीट है.

मुंबई और कोलकाता में इतनी कमी

इस अवधि के दौरान मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में घरों का औसत आकार 5 फीसदी कम होकर 795 स्क्वेयर फीट रह गया है. साल भर पहले यह औसत 840 स्क्वेयर फीट का था. इसी तरह कोलकाता में औसत फ्लैट साइज 2022 के 1,150 स्क्वेयर फीट से 2 फीसदी कम होकर 2023 में 1,124 स्क्वेयर फीट रह गया है.

ये भी पढ़ें: इस सप्ताह बन रहे हैं हैवल्स इंडिया से लेकर एमआरपीएल जैसे शेयरों में कमाने के मौके

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here