Home Business अयोध्या में राम मंदिर के चलते इन कंपनियों को फायदा, उद्घाटन के बाद शेयर पकड़ सकते हैं तेजी

अयोध्या में राम मंदिर के चलते इन कंपनियों को फायदा, उद्घाटन के बाद शेयर पकड़ सकते हैं तेजी

0
अयोध्या में राम मंदिर के चलते इन कंपनियों को फायदा, उद्घाटन के बाद शेयर पकड़ सकते हैं तेजी

[ad_1]

Business in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी अब और ज्यादा नजदीक आ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पर्याप्त निवेश करने का फैसला किया है. इस वजह से विभिन्न कंपनियों को फायदा हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की वजह से विभिन्न कंपनियों के स्टॉक तेजी पकड़ सकते हैं. आइए एक नजर उन कंपनियों पर डाल लेते हैं.

रोजाना आएंगे लगभग 5 लाख पर्यटक 

अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए देश-विदेश के लगभग 7000 गणमान्य व्यक्ति आने वाले हैं. अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (Ayodhya Development Authority) को उम्मीद है कि उद्घाटन के बाद रोजाना लगभग 3 से 5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन करने के लिए आएंगे. बीक्यू प्राइम की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धालुओं की यह संख्या विभिन्न कंपनियों के लिए शानदार अवसर पैसा करेगी. इससे इन कंपनियों के शेयर भी उछाल मारेंगे.

राम मंदिर के चलते हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में उछाल  

अयोध्या के आसपास हॉस्पिटेलिटी सेक्टर राम मंदिर के निर्माण से ही विकास कर रहा है. अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में तेजी से इजाफा हुआ है. प्रवेज लिमिटेड का स्टॉक पिछले कुछ महीनों में लगभग 70 फीसदी उछाल चुका है. कंपनी ने हाल ही में अयोध्या में एक रिसॉर्ट बनाया है. यह 15 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसकी लगभग 75 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा लग्जरी होटल चेन आईटीसी (ITC), इंडियन होटल्स (IHCL) और ईआईएच (EIH) भी अयोध्या के आसपास होटल खोलने जा रहे हैं. इंडियन होटल्स यहां पर विवांता (Vivanta) और जिंजर (Ginger) ब्रांड के होटल खोलने वाली है. आईटीसी के शेयर लगभग 2.81 फीसदी और आइएचसीएल के शेयर 3.78 फीसदी ऊपर जा चुके हैं.

होटलों का किराया आसमान छू रहा

होटल के कमरों का किराया 19 दिसंबर की रात का 17 से 73 हजार रुपये प्रतिदिन तक चल रहा है. अयोध्या टेंट सिटी में बने 30 टेंट 22 जनवरी के लिए 30 हजार रुपये के किराए पर पूरी तरह से बुक हैं. प्रशासन के अनुसार, अयोध्या में 73 होटल खुलने जा रहे हैं. इनमें से 40 का निर्माण शुरू भी हो चुका है.

एयरलाइन्स को मिल रही जबरदस्त बुकिंग 

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर, 2023 को पीएम मोदी द्वारा किया जा चुका है. इस एयरपोर्ट से 10 जनवरी से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी. इंडिगो ने अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू कर दी हैं. एयरलाइन टिकट भी बढ़ी हुई मांग के चलते काफी उछाल पर हैं. पिछले महीने इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन और स्पाइस जेट के शेयर क्रमशः 3.17 फीसदी और 2.05 फीसदी बढ़ गए हैं.   

रेलवे की कंपनियों के स्टॉक भी उछाल पर 

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए लगभग 1000 ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या जाना आसान हो जाएगा. पिछले 5 दिनों में कंपनी के स्टॉक 2.83 फीसदी बढ़ चुके हैं. पिछले महीने आईआरसीटीसी के स्टॉक में 20.44 फीसदी का उछाल आया था. रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) के शेयर पिछले महीने से 3.73 फीसदी बढ़ चुके हैं.  

फल फूल रहा ट्रेवल एजेंसियों का कारोबार 

थॉमस कुक, ईज माय ट्रिप और रेट गेन ट्रेवल जैसी एजेंसियों को अयोध्या के लिए बुकिंग के रोजाना कॉल आ रहे हैं. इन कंपनियों को एयर टिकट, होटल, कैब, बस और रेलवे टिकट बुकिंग से फायदा होने वाला है. ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) के शेयर पिछले 5 दिन में 13 फीसदी बढ़ चुके हैं. साथ ही पिछले महीने कंपनी के शेयर 18.6 फीसदी उछले हैं. रेट गेन (RateGain) को मिलने वाली बुकिंग में भी जबरदस्त उछाल आया है. अपोलो सिंदूरी होटल्स के शेयर भी 27.08 फीसदी उछले हैं. 

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें 

Housing Demand: भारत को 6.4 करोड़ नए घरों की जरूरत, छोटे शहरों में होगा रियल एस्टेट का बड़ा खेल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here