[ad_1]
IRCTC Server Down: देश में रंगों के त्यौहार होली (Holi 2023) पर सभी को अपने घर जाने को लेकर रेलवे टिकट के लिए पहले से ही मशक्कत करनी पड़ रही थी, आज और बुरी खबर सामने आई. आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC से टिकट बुक करने के लिए यूजर काफी परेशान रहे. IRCTC की टिकट बुकिंग सर्विस का सर्वर आज (4 मार्च) सुबह पीक टाइम पर अचानक डाउन हो गया, जिसके बाद यूजर अपनी टिकट बुक नहीं कर सके. कुछ लोगों का पैसा कट गया, लेकिन उन्हें कन्फर्म टिकट की कॉपी नहीं मिल सकी.
पीक टाइम पर सर्वर डाउन
IRCTC यूजर्स को शनिवार के दिन सुबह तत्काल टिकट की बुकिंग में काफी समस्या रही है. आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन होने पर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर जाकर अपनी शिकायत और गुस्सा निकाला. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि IRCTC ऐप और वेबसाइट के डाउन होने से टिकट बुक नहीं हो पा रही है. अकाउंट से 4 बार पैसा भी कट गया पर एक बार भी टिकट बुक नहीं हुई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सुबह 10 बजे से ही IRCTC की वेबसाइट डाउन चल रही है, मैं तत्काल टिकट बुक नहीं कर पा रहा हूं.
जब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा IRCTC
Maintenance activity starting at 10:00 👏 Digital india ko single handedly kill karne ka dum rakhti hai irctc. Payment done and no confirmation. Now website is down @IRCTCofficial @PMOIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/UrC5tf75Co
— Akash pachunkar (@pachunkara) March 4, 2023
Now high on IRCTC during peek booking hours it is showing the down time for maintenance in website, where petare looking to book tickets for hometown visit during festive season pic.twitter.com/nK962bjC9y
— Praveen K Srivastava (@Praveener1985) March 4, 2023
सर्वर डाउन होने पर IRCTC ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. IRCTC की वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग के टाइम एक मैसेज दिखने लगा था. इस मैसेज में लिखा था कि रखरखाव गतिविधि के कारण ई-टिकटिंग उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें. कैंसिलेशन/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-40906000 पर कॉल करें या हमें etickets@irctc.co.in पर मेल करें. हालांकि, अभी तक इस मामले पर रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
स्पेशल ट्रेनों के लिए जनता परेशान
रेलवे ने अपने यात्रियों को होली के त्यौहार पर सुविधा देने के लिए तत्काल कोटा ओपन कर दिया था, लेकिन आज सर्वर डाउन होने के कारण टिकट बुक नहीं हुई है. होली के त्यौहार के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए रेलवे देशभर में होली स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. साथ ही इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
LIC Policy: एलआईसी की इस स्कीम में करें निवेश, अपने बच्चों का भविष्य करें सुरक्षित, जानिए फायदे
[ad_2]
Source link