[ad_1]
IPO Market: देश में पिछले साल से ही आईपीओ (Initial Public Offer) बूम आया हुआ है. साल 2024 में भी लगातार आईपीओ आ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर निवेशकों की झोलियां भरकर गए हैं. पिछले 3 साल में आईपीओ प्रॉफिट की इस नदी में बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों ने भी अपने हाथ धोए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, अजय देवगन, कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर जैसे कई सितारे भी शामिल हैं. इन सभी ने छोटी कंपनियों में अपना पैसा डालकर निवेश की दुनिया में कदम रखा और आईपीओ के बाद इनकी रकम कई गुना तक बढ़ गई. आइए एक नजर इन सितारों के निवेश वाली कंपनियों पर डाल लेते हैं.
आमिर-रणबीर का निवेश 3 गुना हुआ
आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya Aerial Innovations) में पैसा लगाया था. इस कंपनी का आईपीओ एसएमई में लिस्ट हुआ. आमिर खान ने इसके 46 हजार से ज्यादा शेयर 25 लाख रुपये और रणबीर कपूर ने लगभग 37 हजार शेयर 20 लाख रुपये में खरीदे थे. इनकी कीमत लगभग 53.59 रुपये थी. आईपीओ बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर 23 दिसंबर को 102 रुपये में लिस्ट हुआ था. 7 मार्च को इसकी कीमत 155.85 रूपये थी. आमिर खान का पैसा अब तक 72.62 लाख और रणबीर कपूर का 57.97 लाख रुपये हो चुका है.
सचिन का पैसा 12 गुना बढ़ गया
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मार्च, 2023 में आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में लगभग 114 रुपये के रेट से 4.38 लाख से ज्यादा शेयर 4.99 करोड़ रुपये में खरीदे थे. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 28 दिसंबर को 720 रुपये पर हुई. 7 मार्च को यह 1355.3 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह से सचिन का पैसा लगभग 12 गुना बढ़कर 59.39 करोड़ रुपये हो गया है.
आलिया-कटरीना का नायका में निवेश
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने फाल्गुनी नायर की कंपनी नायका (Nykaa) में निवेश किया था. आलिया ने जुलाई, 2020 में कंपनी में 4.95 करोड़ रुपये लगाए थे. कंपनी की लिस्टिंग 10 नवंबर, 2021 को हुई. इसके चलते आलिया का पैसा लगभग 11 गुना होकर 54 करोड़ रुपये बन गया. कटरीना कैफ ने 2018 में नायका के साथ ज्वॉइंट वेंचर नायका केके ब्यूटी बनाया था. इसमें कटरीना ने 2.04 करोड़ रुपये लगाए थे. उनका निवेश भी लगभग 11 गुना होकर 22 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर नीचे आए हैं. नायका के शेयर 7 मार्च को लिस्टिंग प्राइस से लगभग 60 फीसदी नीचे 156.5 रुपये पर बंद हुए थे.
अजय देवगन और शिल्पा शेट्टी ने भी बनाई दौलत
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ममाअर्थ (Mamaearth) में 6.7 करोड़ रुपये में 16 लाख शेयर खरीदे थे. उन्होंने 7 नवंबर, 2023 को आए ममाअर्थ के आईपीओ में अपने 13.93 लाख शेयर बेचकर 45.14 करोड़ रुपये कमा लिए थे. बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पैनोरमा स्टूडियोज (Panorama Studios International) में 2.74 करोड़ रुपये खर्च करके 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. अजय देवगन का निवेश 7 मार्च तक बढ़कर 9.95 करोड़ रुपये हो चुका है.
ये भी पढ़ें
SIP Investment: पहली बार 19000 करोड़ के पार चला गया एसआईपी, म्यूच्यूअल फंड्स का एयूएम भी बढ़ा
[ad_2]
Source link