Home Business आनंद महिंद्रा ने Digital Rupee में खरीदे अनार, फल वाले को किया पेमेंट, वीडियो वायरल

आनंद महिंद्रा ने Digital Rupee में खरीदे अनार, फल वाले को किया पेमेंट, वीडियो वायरल

0
आनंद महिंद्रा ने Digital Rupee में खरीदे अनार, फल वाले को किया पेमेंट, वीडियो वायरल

[ad_1]

Anand Mahindra Twitter Video : भारत और दुनिया में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया है. देश में अभी चुनिंदा जगह ही डिजिटल करेंसी का उपयोग किया जा रहा है. खास बात यह है कि आरबीआई ने डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट में मुंबई का एक फल विक्रेता शामिल हुआ है. देश के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने खुद इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानिए क्या है खास….

कौन है बच्चेलाल सहनी

ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट होने के बाद बच्चेलाल सहनी इन दिनों खूब चर्चा में है, क्योंकि आरबीआई ने इन्हें डिजिटल रुपया पायलट योजना का हिस्सा बनाया है. बच्चेलाल सहनी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 साल से मुंबई में रिजर्व बैंक के हेडक्वॉर्टर के सामने फल बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. डिजिटल रुपया CBDC- R मतलब रिटेल में कारोबार करने वाले छोटे फुटकर भुगतान से जुड़े लोगों के लिए है. 

महिंद्रा ने ई-रूपी देकर खरीदे फल

paisa reels

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी. महिंद्रा ने एक फल विक्रेता बच्चेलाल सहनी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उस विक्रेता से फल खरीदकर डिजिटल करेंसी ई-रूपी से पेमेंट किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि रिजर्व बैंक की आज की बोर्ड मीटिंग में मुझे आरबीआई की डिजिटल करेंसी e-rupee के बारे में सीखने का मौका मिला है. इस मीटिंग के ठीक बाद, मैं बच्चेलाल साहनी के पास गया, जो पास में फल बेचते हैं और देश के पहले कुछ व्यापारियों में से एक हैं, जो डिजिटल रुपी (Digital Rupee) ले रहे हैं. डिजिटल इंडिया एक्शन में है.

डिजिटल करेंसी का कैसे करें उपयोग 

आरबीआई ने 2 प्रकार की डिजिटल करेंसी जारी की है. एक CBDC-W और दूसरा CBDC-R का इस्तेमाल किया गया है. पहली थोक भुगतान में प्रयोग होगी और दूसरी CBDC फुटकर भुगतान के लिए इस्तेमाल होगी. हालांकि ये अभी प्रायोगिक तौर पर है, इसलिए बहुत लोगों को जानकारी नही है. फिलहाल डिजिटल रुपये के इस्तेमाल का मौका मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर के लोगों को मिलने वाला है. 

ये भी पढ़ें – Tata Motors Results: घाटे से उबर रही टाटा मोटर्स, 2 साल में पहली तिमाही में बढ़ा मुनाफा, जानें कितनी हुई कमाई



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here