Home Business आम आदमी पर महंगाई की मार, अभी और बढ़ेंगे टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम!

आम आदमी पर महंगाई की मार, अभी और बढ़ेंगे टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम!

0
आम आदमी पर महंगाई की मार, अभी और बढ़ेंगे टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम!

[ad_1]

Tomato Price Increased: देश में टमाटर की कीमत उच्‍च स्‍तर पर है. कुछ हिस्‍सों में इसकी कीमत 150 रुपये से ज्‍यादा है. हालांकि कुछ जगहों पर टमाटर की कीमत 100 रुपये से नीचे है. माना जा रहा है कि अभी टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं. साथ ही कुछ और सब्जियों के दाम में भी इजाफा होने की उम्‍मीद है. पत्तागोभी, फूलगोभी ककड़ी, पत्तेदार साग आदि जैसी सब्जियों के महंगा होने की संभावना है. 

क्‍यों बढ़ सकती हैं इन सब्जियों की कीमत 

सरकार ने उम्‍मीद लगाई है कि पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश से टमाटर और अन्‍य सब्जियों के आने से दाम में तेज गिरावट होगी. वहीं कुछ सब्जियों के दाम कम होने के बजाया अभी स्थिर रह सकते हैं, लेकिन ऐसा अभी होता हुआ नहीं दिख रहा है. क्‍योंकि हिमाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है, जिस कारण सब्जियों की फसल कटाई और माल ढुलाई में बाधा आ रही है. ऐसे में सब्जियां मंडी तक बहुत कम मात्रा में पहुंच रही हैं. 

इन सब्जियों के दाम में भी हो सकती है बढ़ोतरी 

इकनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के मु‍ताबिक,  भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान बेंगलुरु के निदेशक एसके सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीय पहाड़ियों में रिकॉर्ड बारिश के कारण रुकावट आई है. ऐसे में वहां से आने वाले सब्जियों के दाम अभी और बढ़ सकती हैं, जिसमें  पत्तागोभी, फूलगोभी ककड़ी, पत्तेदार साग और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां शामिल हैं.  एसके सिंह ने कहा कि जलभराव के कारण वायरस ओर विल्‍ट फसल को सड़ा देंगे, जिस कारण कीमतें और बढ़ सकती हैं. 

सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बंदगोभी, फूल गोभी और शिमला मिर्च का प्रमुख सप्‍लायर है, जो दिल्‍ली से लेकर अन्‍य राज्‍यों को सप्‍लाई करता है. इस कारण लोग सब्‍जी की जगह दाल खाना पसंद कर रहे हैं, जिस कारण सब्जियों की कीमत और बढ़ सकती है. वहीं भूस्‍खलन के कारण कई प्रमुख सड़कें बंद होने से पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक फलों और सब्जियों का परिवहन रुका हुआ है. 

कितने तक बढ़ सकती हैं कीमतें 

दिल्ली के आजादपुर थोक टमाटर व्यापारी अमित मलिक ने कहा कि डर है कि टमाटर की थोक कीमतें एक सप्ताह में 140-150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ सकती हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्तर भारत के राज्यों से स्थानीय आपूर्ति कम होगी. हालांकि अभी टमाटर की होलसेल कीमत 40 से 110 रुपये प्रति किलो है, जबकि रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत  100-160  रुपये प्रति किलो है. 

ये भी पढ़ें 

Tomato Prices: भारत के इस शहर में सिर्फ 20 रुपये किलो के भाव बिका टमाटर, ऑफर पाकर ग्राहक हुए निहाल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here