Home Business आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की रेस में शामिल हुए जेफ बेजोस, इस एआई स्टार्टअप में किया भारी-भरकम निवश

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की रेस में शामिल हुए जेफ बेजोस, इस एआई स्टार्टअप में किया भारी-भरकम निवश

0
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की रेस में शामिल हुए जेफ बेजोस, इस एआई स्टार्टअप में किया भारी-भरकम निवश

[ad_1]

<p>पिछले साल के दौरान एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. ओपनएआई के चैटजीपीटी के बाद अब एआई की पहुंच काफी व्यापक हो गई है. दूसरी ओर तमाम दिग्गज कंपनियां और चोटी के रईस भी एआई पर दांव लगा रहे हैं. इस लिस्ट में नई एंट्री हुई है जेफ बेजोस और चिप कंपनी एनविडिया की.</p>
<h3>इस स्टार्टअप फर्म पर बेजोस ने चला दांव</h3>
<p>दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल जेफ बेजोस ने एक एआई स्टार्टअप में बड़ा निवेश किया है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेफ बेजोस ने सर्च पर फोकस्ड स्टार्टअप कंपनी परप्लेक्सिटी एआई में निवेश किया है. यह कंपनी एआई बेस्ड सर्च के मामले में गूगल को टक्कर दे सकती है. इसमें जेफ बेजोस के अलावा चिप कंपनी एनविडिया व अन्य निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं.</p>
<h3>एलन मस्क शुरू कर चुके हैं अपनी एआई कंपनी</h3>
<p>ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, अभी जेफ बेजोस की टोटल नेटवर्थ करीब 170 बिलियन डॉलर है और वह एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. एलन मस्क करीब 200 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले पायदान पर हैं. मस्क भी एआई में निवेश कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी अलग एआई स्टार्टअप कंपनी एक्स डॉट एआई की शुरुआत की है. मस्क ओपनएआई के शुरुआती निवेशकों में भी शामिल रहे हैं.</p>
<h3>इतनी हो गई कंपनी की वैल्यूएशन</h3>
<p>परप्लेक्सिटी एआई की बात करें तो यह स्टार्टअप कंपनी एडवांस्ड सर्च टूल डेवलप करने में स्पेशलाइजेशन रखती है, जो सोर्स और साइटेशंस के साथ इंस्टैंट रिजल्ट देते हैं. कंपनी को सीरिज बी के ताजे फंडिंग राउंड में 73.6 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है. इससे कंपनी की वैल्यूएशन बढ़कर 520 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. ताजे फंडिंग राउंड में कंपनी को जेफ बेजोस और एनविडिया के अलावा एनईए, डेटाब्रिक्स, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों से भी फंडिंग मिली है.</p>
<h3>साल भर में आई 20 गुने की ग्रोथ</h3>
<p>परप्लेक्सिटी एआई की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी. इसके को-फाउंडर्स हैं अरविंद श्रीनिवास, डेनिस याराटस, जॉनी हो और एंड कोनविन्सकी. इसने उके बाद से अब तक काफी तेज ग्रोथ दिखाई है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में अपनी सेवाएं शुरू की थी. उस समय कंपनी के पास महज 2.2 मिलियन विजिटर थे. अभी दिसंबर 2023 के अंत तक कंपनी की वेबसाइट व मोबाइल ऐप के विजिटर्स की संख्या बढ़कर 45 मिलियन हो चुकी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="आरएफएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का एक्शन, इन कंपनियों के दफ्तरों की ली गई तलाशी" href="https://www.abplive.com/business/rfl-money-laundering-case-ed-searches-offices-of-religare-finvest-and-rhc-holdings-2579285" target="_blank" rel="noopener">आरएफएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का एक्शन, इन कंपनियों के दफ्तरों की ली गई तलाशी</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here