[ad_1]
घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार सप्ताह यानी एक महीने से लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले सप्ताह के दौरान बाजार पर कुछ प्रेशर दिखा, लेकिन साप्ताहिक आधार पर तेजी का क्रम बरकरार रहा. अब नए सप्ताह में बाजार को प्रभावित करने वाले कई घटनाक्रमों की बारी है. आइए जानते हैं कि आने वाला सप्ताह बाजार के लिए कैसा रहने वाला है…
पिछले सप्ताह आई इतनी तेजी
सबसे पहले बात पिछले सप्ताह की करें तो बाजार में मामूली तेजी देखी गई. 24 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 175.31 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी आई. वहीं एनएसई निफ्टी में 62.9 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 47.77 अंक गिरकर 65,970.04 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 7.30 अंक फिसलकर 19,794.70 अंक पर रहा.
स्मॉलकैप के इंडेक्स में गिरावट
पिछले सप्ताह के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप की तेजी पर कुछ लगाम लगी. जहां ब्लूचिप इंडेक्स लगातार चौथे सप्ताह तेजी में रहा, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.39 फीसदी का नुकसान उठाया. वर्ना इस साल ज्यादातर मौकों पर स्मॉलकैप और मिडकैप ने ब्लूचिप को बड़े मार्जिन से मात दी है. 2023 में अब तक स्मॉलकैप और मिडकैप का इंडेक्स क्रमश: 42 फीसदी और 33 फीसदी की तेजी में है, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी 8-9 फीसदी के फायदे में हैं.
4 सप्ताह में इतना चढ़ चुका बाजार
घरेलू बाजार में साप्ताहिक आधार पर लगातार 4 सप्ताह से तेजी देखी जा रही है. बीते 4 सप्ताह के दौरान सेंसेक्स करीब 2200 अंक (करीब 3.50 फीसदी) मजबूत हुआ है. यह बाजार की सबसे शानदार लगाातर रैली में से एक है.
छुट्टी के साथ हो रही शुरुआत
आने वाले सप्ताह की बात करें तो शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है. सोमवार 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार नहीं होगा. मंगलवार से शुक्रवार तक बाजार में 4 दिन सामान्य कारोबार होगा. आने वाले 4 दिनों में बाजार को जीडीपी के आंकड़ों से लेकर राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल तक प्रभावित कर सकते हैं.
आर्थिक आंकड़ों की भरमार
सप्ताह के दौरान 30 नवंबर गुरुवार को सितंबर तिमाही के जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी होने वाले हैं. उसके बाद 1 दिसंबर शुक्रवार को एसएंडपी ग्लोबल सर्विसेज पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे. शुक्रवार को नए महीने की पहली तारीख होने के चलते वाहनों की बिक्री के भी आंकड़े सामने आएंगे. इस कारण ऑटो स्टॉक्स पर खास फोकस रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह डिविडेंड से बना सकते हैं पैसे, इन शेयरों में मिलने वाले हैं मौके
[ad_2]
Source link