Home Business इंडिगो ने एयर इंडिया को मात देकर रचा इतिहास, 500 एयरबस A320 एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर

इंडिगो ने एयर इंडिया को मात देकर रचा इतिहास, 500 एयरबस A320 एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर

0
इंडिगो ने एयर इंडिया को मात देकर रचा इतिहास, 500 एयरबस A320 एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर

[ad_1]

Indigo News Update: इंडिगो नाम से निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एयरलाइंस ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने जा रही है. किसी भी भारतीय एयरलाइंस द्वारा एक साथ दिया जाने वाले सबसे ज्यादा विमानों का ये ऑर्डर है. इन विमानों की डिलिवरी 2020 से 2035 के बीच किए जाने की उम्मीद है.  

इंडिगो ने 500 नए एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है. एयरबस के साथ इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने विमान खरीदने के लिए डील करने वाली इंडिगो दुनिया की पहली एयरलाइंस है. भारत से इसी वर्ष इतनी संख्या में विमानों का ऑर्डर देने का दूसरा मामला है. इसी वर्ष टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने इससे पहले एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था. 

एयरबस के साथ 500 नए A320 विमानों का खरीदने के लिए ऑर्डर के ऐतिहासिक पर्चेज एग्रीमेंट पर इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया, इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स (Pieter Elbers) और एयरबस के सीईओ Guillaume Faury पेरिस एयर शो 2023 के दौरान हस्ताक्षर किए. एयरसबस ने अपने ट्वीट में कहा कि इस डील के जरिए भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. 

इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स ने इस मौके पर कहा कि इंडिगो के 500 एयरबस ए320 विमानों के इस ऐतिहासिक ऑर्डर पर कुछ भी बेहद कठिन है. उन्होंने कहा कि इस ऑर्डर के साथ ही इंडिगो के लिए 1,000 विमानों का ऑर्डर एक दशक के लिए हो चुका है. जो इंडिगो के अपने मिशन को पूरा करने, भारत के आर्थिक विकास को गति देने के साथ मोबिलिटी को बढ़ावा देने में मदद करेगा. 

ये भी पढ़ें 

Raghuram Rajan: जानिए, रघुराम राजन ने भारत के सुपरपावर कहलाने पर ऐसा क्या कह दिया कि सोशल मीडिया पर हो रही उनकी आलोचना?

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here