Home Business इजरायल और हमास के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

इजरायल और हमास के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

0
इजरायल और हमास के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

[ad_1]

Stock Market Closing On 18 October 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र बहुत ही निराशाजनक रहा है. बाजार सुबह हरे निशान में खुला. लेकिन इजरायल और हमास के तनाव और उसके चलते कच्चे तेल के दामों में तेज उछाल के बाद भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली आ गई जिसके बाद सेंसेक्स 550 अँकों से नीचे जा लुढ़का तो निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली.सेंसेक्स 66,000 अंकों के नीचे गिरकर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 551 अंकों की गिरावट के साथ 65,877 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 19,671 अंकों पर क्लोज हुआ है.  

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसका असर पूरे बाजार के सेंटीमेंट पर पड़ा है. सरकारी और निजी दोनों ही बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 520 अंकों की गिरावट के साथ 43,888 अँकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खऱीदारी रही. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.  आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स के 30 केवल शेयरों में केवल 4 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए जबकि 26 गिरावटके साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ और 40 गिरावट के साथ बंद हुए. 

निवेशकों को बड़ा नुकसान 

बाजार में गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 321.39 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो एक दिन पहले के ट्रेड में 323.80 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 2.40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

चढ़ने और गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में बजाज फाइनैंस का स्टॉक 2.72 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.02 फीसदी, एनटीपीसी 1.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि टाटा मोटर्स, सन फार्मा और मारुतु सुजुकी का शेयरतेजी के साथ क्लोज हुआ है. 

ये भी पढ़ें

Sugar Export Ban: चीनी के एक्सपोर्ट पर 31 अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी रोक, DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन

 

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here