Home Business इन पड़ोसी देशों को भारत से मिलेगा प्याज, नरम हुईं निर्यात की पाबंदियां

इन पड़ोसी देशों को भारत से मिलेगा प्याज, नरम हुईं निर्यात की पाबंदियां

0
इन पड़ोसी देशों को भारत से मिलेगा प्याज, नरम हुईं निर्यात की पाबंदियां

[ad_1]

<p>भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदियों को आसान करना शुरू कर दिया है. घरेलू बाजार में सप्लाई बेहतर होने और प्याज की कीमतों में नरमी आने के बाद सरकार यह कदम उठा रही है. इससे कुछ पड़ोसी देशों को महंगे प्याज से राहत मिलने वाली है. ताजे फैसले में सरकार ने पड़ोसी देश भूटान समेत बहरीन और मॉरीशस को प्याज भेजने की मंजूरी दी है.</p>
<h3>जारी हुआ नोटिफिकेशन</h3>
<p>विदेशी व्यापार महानिदेशालय यानी डीजीएफटी ने एक नोटिफिकेशन में बुधवार को इसकी जानकारी दी. नोटिफिकेशन में बताया गया कि अब भूटान, बहरीन और मॉरीशस को भारत से प्याज की आपूर्ति मिलेगी. प्याज का यह निर्यात नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के जरिए होगा.</p>
<p>बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार ने भूटान को 3000 मीट्रिक टन प्याज के निर्यात की मंजूरी दी है. इसी तरह बहरीन को 1200 मीट्रिक टन और मॉरीशस को 550 मीट्रिक टन प्याज की आपूर्ति करने की मंजूरी दी गई है.</p>
<h3>इस कारण लगी थी पाबंदियां</h3>
<p>भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर पिछले साल पाबंदियां लगा दी थी. प्याज का निर्यात रोकने का निर्णय घरेलू बाजार में उपलब्धता कम होने और कीमतें आसमान पर पहुंच जाने के कारण लिया गया था. प्याज के निर्यात पर यह रोक दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक के लिए लगाई गई थी. इससे घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को काबू करने में मदद मिली है. तब जाकर सरकार ने अब पाबंदियों में ढील देना शुरू किया है.</p>
<h3>अभी भी नहीं मिली है पूरी छूट</h3>
<p>सरकार ने सबसे पहले पिछले साल अगस्त में प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाई थी. उस समय सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी की दर से एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी थी. उससे फायदा नहीं होने पर सरकार ने 800 डॉलर प्रति टन की न्यूनतम निर्यात दर तय कर दी थी. हालांकि उसके बाद भी सरकार को विशेष फायदा नहीं हुआ था, तब जाकर प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का फैसला लेना पड़ा था. अभी भी प्याज के निर्यात से सारी पाबंदियां नहीं हटाई गई हैं. सिर्फ मित्र राष्ट्रों को सीमित मात्रा में प्याज की आपूर्ति करने की मंजूरी दी जा रही है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, 9 फीसदी तक पा सकते हैं रिटर्न" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/these-banks-are-offering-up-to-9-per-cent-return-in-fixed-deposits-see-full-list-2631738" target="_blank" rel="noopener">एफडी पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, 9 फीसदी तक पा सकते हैं रिटर्न</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here