[ad_1]
Pension Life Certificate: देशभर में करोड़ों पेंशनर्स को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. आमतौर पर सरकार पेंशनरों को अक्टूबर और नवंबर में सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की डेडलाइन देती है, लेकिन रक्षा पेंशनरों (Defence Pensioners) के लिए इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है. डिफेंस के पेंशनर अब अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र 31 जनवरी 2024 (Life Certificate Deadline) तक जमा कर सकते हैं. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 थी.
रक्षा पेंशनरों को मिली है स्पेशल छूट
रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डिफेंस पेंशनरों को पहले जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2023 को जमा करना था, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाकर जनवरी 2024 कर दिया गया है. वेबसाइट पर पेंशनरों को 31 जनवरी से पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है. अगर आप ऐसा करने में विफल रहे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी. इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र जमा करने पर ही दोबारा पेंशन चालू होगी.
जीवन प्रमाण पत्र जमा करना क्यों है आवश्यक?
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के नियमों के मुताबिक साल में एक बार सभी राज्य और केंद्र के पेंशन होल्डर के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है. इससे पेंशनर के जीवित होने को प्रमाणित किया जाता है. लाइफ सर्टिफिकेट केवल एक साल के लिए वैलिड होता है और इसे हर साल जमा करना पड़ता है.
कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र?
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के कई तरीके हैं. पेंशनर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बायोमेट्रिक के जरिए जमा कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ 800 रुपये में हुई थी इंफोसिस को-फाउंडर की शादी, सुधा मूर्ति ने अब खोले कई राज
[ad_2]
Source link