Home Business इन शेयरों के निवेशकों की निकल जाएगी लॉटरी, बिना पैसे खर्च किए मिलेंगे नए शेयर

इन शेयरों के निवेशकों की निकल जाएगी लॉटरी, बिना पैसे खर्च किए मिलेंगे नए शेयर

0
इन शेयरों के निवेशकों की निकल जाएगी लॉटरी, बिना पैसे खर्च किए मिलेंगे नए शेयर

[ad_1]

घरेलू शेयर बाजार इन दिनों लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 3 सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने कई बार नया ऑल-टाइम हाई लेवल बनाया है. पिछले सप्ताह के दौरान तो निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार करने के करीब पहुंच गया. हालांकि उसके बाद शुक्रवार को बाजार में हाई लेवल पर मुनाफावसूली देखने को मिली, पर अब भी बाजार उच्च स्तर पर ही है.

निवेशकों को मिल रहे मौके ताबड़तोड़

बाजार की इस रैली में निवेशकों को कमाई करने के भरपूर मौके मिल रहे हैं. कई शेयर लगातार मल्टीबैगर बन रहे हैं. उसके अलावा पिछले सप्ताह से कंपनियों के तिमाही परिणामों का सीजन शुरू हो गया है, जिसके साथ ही डिविडेंड और बोनस का सिलसिला तेज हो रहा है. सोमवार से शुरू हो रहा सप्ताह भी अलग नहीं है.

100 से ज्यादा शेयर एक्स-डिविडेंड

24 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान 100 से ज्यादा शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर कई शेयर एक्स-बोनस भी हो रहे हैं. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस साल करीब 35 कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर चुकी हैं. इस सप्ताह उनमें से 4 कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस होने जा रहे हैं.

क्या होता है बोनस शेयर

कई कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को रिवार्ड के तौर पर बोनस में बिना पैसे के अतिरिक्त शेयर प्रोवाइड करती हैं. उदाहरण के लिए अगर 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान हुआ है तो मौजूदा शेयरधारकों को हर 1 पुराने शेयर के बदले एक नए शेयर मिलेंगे. इसके लिए जिस तारीख के आधार पर लाभार्थी शेयरधारकों का चुनाव होता है, उसे एक्स-बोनस डेट कहते हैं.

एनडीआर ऑटो कम्पोनेंट्स (NDR Auto Components)

वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली इस कंपनी के शेयरधारकों को एक शेयर के बदले एक शेयर मिलने वाले हैं. यह शेयर सप्ताह के पहले दिन यानी 24 जुलाई, सोमवार को एक्स-बोनस हो रहा है.

वीआर फिल्म्स (V R Films)

वीआर फिल्म्स का शेयर 26 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 7:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. मतलब वीआर फिल्म्स के शेयरधारकों को हर 7 पुराने शेयर के बदले बोनस में 1 शेयर मिलने जा रहे हैं.

मान एल्युमिनीयम (Maan Aluminium)

मान एल्युमिनीयम का शेयर 27 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है. इस कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर देने का प्रस्ताव मंजूर किया है. इसका मतलब हुआ कि मौजूदा शेयरधारकों को हर 1 पुराने शेयर के बदले में 1 नए फ्री शेयर मिलने वाले हैं.

रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare)

रेमेडियम लाइफकेयर का शेयर 29 जुलाई को एक्स-बोनस हो रहा है. इसके बोर्ड ने 9:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी के सभी मौजूदा शेयरधारकों को हर 9 पुराने शेयर के बदले 5 नए शेयर मिलने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स समेत इन 100 से ज्यादा शेयर करा सकते हैं कमाई, इस सप्ताह हो रहे हैं एक्स-डिविडेंड

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here