[ad_1]
Multibagger Stock: पिछले कुछ सालों में ऑटो सेक्टर के एक स्टॉक ने लोगों की बम्पर कमाई कराई है. इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. 10 हजार रुपये निवेश करने पर इस स्टॉक ने 10 लाख रुपये का रिर्टन दिया है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, JBM Auto के शेयर 10 साल के दौरान 9962 फीसदी तक उछाल प्राप्त की है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 10 साल पहले 10 हजार रुपये निवेश किया होगा तो उसकी आज के समय वैल्यू 10 लाख रुपये की होती.
तीन साल में भी अच्छा रिटर्न
जेबीएम ऑटो के शेयरों ने पिछले पांच साल के दौरान 270 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं तीन साल का एवरेज देखें तो यह स्टॉक 1192 फीसदी उछला है. अभी ये स्टॉक 982.60 रुपये प्रति शेयर पर 0.48 फीसदी के गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
क्या करती है कंपनी और कितना है मार्केट कैप?
जेबीएम ग्रुप की यह स्माल कैप वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेंशन 11,619 करोड़ रुपये है. यह कंपनी ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स और सब सिस्टम तैयार करती है. साथ ही ये कंपनी एयर टैंक, चेसिस, सस्पेंशन पार्ट, क्रास कार बीम, एक्जॉस्ट सिस्टम, फ्यूल टैंक, हीट टैंक और अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है.
कंपनी में किसकी कितनी हिस्सेदारी
कंपनी के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, प्रमोटर्स के पास इस कंपनी के 67.52 फीसदी की हिस्सेदारी है, जबकि 32.47 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए रखा गया है. पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड के पास कोई प्रमुख हिस्सेदारी नहीं है, जबकि विदेशी निवेशकों के पास 1.67 फीसदी की हिस्सेदारी है. कंपनी के रिटेल इंवेस्टरों के पास 9.36 फीसदी की हिस्सेदारी है.
10 साल में कंपनी को कितना मुनाफा
वित्त वर्ष 2013 के दौरान कंपनी ने सिर्फ 1364 करोड़ रुपये का सेल किया था, लेकिन वित्त वर्ष 2023 में जेबीएम ऑटो ने 3857 करोड़ रुपये की बिक्री की है. वहीं इस अवधि के दौरान प्रॉफिट 57 करोड़ रुपये से 124 करोड़ रुपये बढ़कर पहुंचा है. 2023 के मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8 फीसदी गिरकर 964 करोड़ रुपये पहुंचा है, जो वित्त वर्ष 2022 के इस अवधि के दौरान 1,055 करोड़ रुपये था. PAT समान अवधि के लिए 26.81 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link