Home Business इस शेयर ने ला दी बाजार में सुनामी, 2.5 साल में 10 गुणा किया इन्वेस्टर्स का पैसा

इस शेयर ने ला दी बाजार में सुनामी, 2.5 साल में 10 गुणा किया इन्वेस्टर्स का पैसा

0
इस शेयर ने ला दी बाजार में सुनामी, 2.5 साल में 10 गुणा किया इन्वेस्टर्स का पैसा

[ad_1]

क्या आपको भी शेयर बाजार आकर्षित करता है? अभी जब बाजार ऐतिहासिक स्तर पर चल रहा है तो निश्चित ही आप भी सोचते होंगे कि काश अपने हाथ भी कोई मल्टीबैगर शेयर लगता, क्योंकि आपने कई ऐसे शेयरों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने साल-दो साल में 100-200 फीसदी का रिटर्न दे दिया, जबकि बैंक एफडी बमुश्किल 7-8 फीसदी रिटर्न दे पाते हैं.

यह काम करती है कंपनी

ऐसे में अगर आपको बताएं कि एक शेयर है, जिसने 100-200 फीसदी नहीं बल्कि 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, वह भी महज ढाई साल में, तो आप शायद यकीन न करें, लेकिन यह काल्पनिक नहीं बल्कि सच्ची कहानी है. यह कहानी है मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) की, जिसने समुद्री जहाजों का काम करते-करते शेयर बाजार में सुनामी ला दी.

अभी इस स्तर पर भाव

शुक्रवार को Mazagon Dock Shipbuilders Ltd का शेयर एनएसई पर 2.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,859.90 रुपये पर बंद हुआ. यह इस शेयर का ऑल-टाइम हाई क्लोजिंग लेवल है. कारोबार के दौरान इसने 1,909.70 रुपये का स्तर भी छुआ, जो इसका नया 52-वीक हाई लेवल है. अभी कंपनी का बाजार पूंजीकरण 37,590 करोड़ रुपये है.

6 महीने में बना मल्टीबैगर

बीते सप्ताह के दौरान Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. वहीं पिछले एक महीने में इसका भाव 58 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले छह महीने में इसने 140 फीसदी से ज्यादा और इस साल अब तक 135 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 586 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.

इस तरह आसमान पहुंचा भाव

आज से 2 साल पहले यानी 23 जुलाई 2021 को यह शेयर 263 रुपये का था. यानी पिछले 2 साल में इस शेयर का भाव 7 गुणा से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं पिछले ढाई साल में Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयर ने महज 185 रुपये के भाव से 1,860 रुपये का सफर तय किया है, यानी इसके शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स को 10 गुणे का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

बैंक एफडी से लाख गुणा बेहतर

इस हिसाब से देखें तो अगर कोई इन्वेस्टर आज से करीब ढाई साल पहले यानी दिसंबर 2020 में Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयरों में 10 हजार रुपये लगाता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 10 लाख रुपये हो गई होती. वहीं अगर किसी ने ढाई साल पहले 10 हजार रुपये बैंक एफडी में लगाया होता तो उसे 8 फीसदी के ब्याज के हिसाब से भी महज 2,190 रुपये का रिटर्न मिल पाता.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश? इन 3 मंत्रों की बांध लें गांठ, कभी न होगा घाटा!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here