Home Business इस शेयर से खुल गई निवेशकों की किस्मत, ऐसा मिला रिटर्न की लॉटरी भी फेल

इस शेयर से खुल गई निवेशकों की किस्मत, ऐसा मिला रिटर्न की लॉटरी भी फेल

0
इस शेयर से खुल गई निवेशकों की किस्मत, ऐसा मिला रिटर्न की लॉटरी भी फेल

[ad_1]

शेयर बाजार की हालिया रैली में कई स्टॉक इन दिनों अपने हाई लेवल के पास ट्रेड कर रहे हैं. इनमें से कई तो मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले साबित हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ मल्टीबैगर साबित हुआ है, बल्कि उसका रिटर्न किसी लॉटरी में टिकट निकल जाने जैसा है.

बहुत पुरानी है ये पावर कंपनी

यह शेयर है सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power and Industrial Solutions Limited) का, जिसे क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड (Crompton Greaves Limited) के नाम से जाना जाता था. यह भारत स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और कई दशक पुरानी है. इस कंपनी की स्थापना देश की आजादी से पहले साल 1937 में ही हुई थी.

ये काम करती है सीजी पावर

मुंबई मुख्यालय वाली यह कंपनी मुख्य तौर पर बिजली से जुड़ी हुई है. यह कंपनी बिजली बनाने से लेकर उसके ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट व सॉल्यूशन बनाती है तथा उन्हें बेचती है. इनके अलावा कंपनी रेल ट्रांसपोर्टेशन के काम में भी सक्रिय है. अभी शेयर बाजार में कंपनी की वैल्यू 62,120 करोड़ रुपये है.

इस तरह से मजबूत हुआ शेयर

आज बुधवार के कारोबार में सीजी पावर का शेयर स्थिर रहा है, लेकिन बीते पांच दिनों में इसमें 3.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं पिछले एक महीने में इस शेयर का भाव करीब 8 फीसदी मजबूत हुआ है. 6 महीने के दौरान शेयर का भाव 32 फीसदी मजबूत हुआ है, तो इस साल अब तक इसने 50 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है.

सिर्फ 8 रुपये था एक समय भाव

सीजी पावर का शेयर बीते एक साल में 75 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. अभी इसके एक शेयर का भाव 408 रुपये है, जो 424.65 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर के करीब ही है. हालांकि महज 3 साल पहले इसके एक शेयर का भाव 8 रुपये के आस-पास था. इस तरह देखें तो बीते 3 सालों में इस शेयर ने 51 गुणे की छलांग लगाई है.

3 साल में बन जाते करोड़पति

इस हिसाब से देखें तो आज से 3 साल पहले अगर कोई इस शेयर में महज 2 हजार रुपये लगाता तो आज वह लखपति होता और दो लाख रुपये लगा देता तो आज करोड़ों का मालिक होता.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: 6 महीने में 17 हजार लोग हुए बेरोजगार, कब सही होगी स्टार्टअप कंपनियों की सेहत?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here