[ad_1]
Share Market News: रिजल्ट सीजन के जोर पकड़ने के साथ ही डिविडेंड स्टॉक तलाशने वाले इन्वेस्टर्स के व्यस्त दिन आ चुके हैं. जैसे-जैसे कंपनियां तिमाही परिणाम जारी कर रही हैं, वैसे-वैसे डिविडेंड का भी ऐलान हो रहा है. सैकड़ों कंपनियां पहली तिमाही के रिजल्ट के बाद डिविडेंड का ऐलान कर चुकी हैं और सोमवार से शुरू हो रहा सप्ताह उनमें से कइयों के लिए अहम होने वाला है.
मिल सकता है कमाई का मौका
डिविडेंड शेयरों के लिए एक्स-डिविडेंड होने की तारीख अहम होती है. नए सप्ताह में भी कई शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) हो रहे हैं. उनमें एलएंडटी, बाटा इंडिया और मारुति सुजुकी जैसे शेयर भी शामिल हैं. ऐसे में ये शेयर नए सप्ताह के दौरान इन्वेस्टर्स को कमाई करने के मौके दे सकते हैं.
ये है एक्स-डिविडेंड डेट की अहमियत
डिविडेंड स्टॉक्स के इन्वेस्टर्स के लिए एक्स-डिविडेंड डेट की अहमियत इस कारण होती है कि यही तारीख लाभार्थियों की पात्रता तय करता है. एक्स-डिविडेंड डेट यानी डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट तक जिनके नाम शेयर रहते हैं, उन्हें ही कंपनी की ओर से लाभांश दिया जाता है. आइए जानते हैं कि डिविडेंड के हिसाब से कैसा रहेगा सप्ताह और किन शेयरों के एक्स-डिविडेंड की आई है बारी…
31 जुलाई (सोमवार)
सप्ताह के पहले दिन 8 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड, फेयरकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, इगारशी मोटर्स इंडिया लिमिटेड, जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड और वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के नाम शामिल हैं.
01 अगस्त (मंगलवार)
मंगलवार को कुल 9 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें डीबी कॉर्प लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जे.के. सीमेंट लिमिटेड, ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेजोनेंस स्पेशलिटीज, रूपा एंड कंपनी, शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड, शेट्रॉन लिमिटेड और एसआरएफ लिमिटेड शामिल हैं.
02 अगस्त (बुधवार)
सप्ताह के तीसरे दिन कुल 18 शेयरों के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है. इनमें एबीएम नॉलेजवेयर, एडोर वेल्डिंग लिमिटेड, बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड, बीडीएच इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, क्रिसिल लिमिटेड, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), डायनेमिक केबल्स लिमिटेड, ईआईएच लिमिटेड, हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, लक्ष्मी ऑटोमैटिक लूम वर्क्स लिमिटेड , मेनन पिस्टन लिमिटेड, सह्याद्रि इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मैटेरियल्स लिमिटेड और टी डी पावर सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं.
03 अगस्त (गुरुवार)
सप्ताह के चौथे दिन 35 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. गुरुवार को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में एडीएफ फूड्स लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, अल्बर्ट डेविड लिमिटेड, एलेम्बिक लिमिटेड, एएमजे लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड, अवंती फीड्स लिमिटेड, बाटा इंडिया लिमिटेड, चेंबॉन्ड केमिकल्स लिमिटेड, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, कोफोर्ज लिमिटेड, डिसा इंडिया लिमिटेड , एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, ईएसएबी इंडिया लिमिटेड, ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, आईवीपी लिमिटेड, केलटेक एनर्जीज लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, मैट्रिमोनी डॉट कॉम लिमिटेड, ओरिएंटल एरोमैटिक्स लिमिटेड , पुदुमजी पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द रैमको सीमेंट्स लिमिटेड, रैमको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस एच केलकर एंड कंपनी लिमिटेड, श्रेयांस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्रेयांस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड, यूपीएल लिमिटेड, उषा मार्टिन लिमिटेड, एक्सपीआरओ इंडिया लिमिटेड शामिल हैं.
04 अगस्त (शुक्रवार)
सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं. इस दिन 39 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, एडीओआर फोनटेक लिमिटेड, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अजंता फार्मा लिमिटेड, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया, आंध्रा पेपर लिमिटेड, अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड, बायर क्रॉपसाइंस, बर्जर पेंट्स इंडिया, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, चेविओट कंपनी लिमिटेड, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डॉल्फिन रबर्स, एम्बी इंडस्ट्रीज, ईपीएल लिमिटेड, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी, ग्राउर एंड वील (इंडिया) लिमिटेड, ग्रिंडवेल नॉर्टन लिमिटेड, हरक्यूलिस होइस्ट्स लिमिटेड, आईपी रिंग्स लिमिटेड, जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया , किर्लोस्कर ऑयल इंजन, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड, माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड, मुंजाल शोवा, नवकार अर्बनस्ट्रक्चर लिमिटेड, प्राइमा प्लास्टिक्स लिमिटेड, रामइन्फो लिमिटेड, रूट मोबाइल लिमिटेड, सांघवी मूवर्स लिमिटेड, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड , सिम्फनी लिमिटेड, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, विष्णु केमिकल्स लिमिटेड, वीएसटी इंडस्ट्रीज, विम प्लास्ट लिमिटेड के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 35 पैसे का खर्च और 10 लाख रुपये का लाभ, अभी याद कर लीजिए इस स्कीम की हर बात
[ad_2]
Source link