Home Business इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये 10 शेयर, Tata और HDFC जैसे बड़े नाम शामिल

इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये 10 शेयर, Tata और HDFC जैसे बड़े नाम शामिल

0
इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये 10 शेयर, Tata और HDFC जैसे बड़े नाम शामिल

[ad_1]

Share Market News: शेयर बाजार से कमाई के मौकों की तलाश कर रहे इन्वेस्टर्स के लिए अगले कुछ दिन शानदार साबित होने वाले हैं. सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने वाले हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास अपने पोर्टफोलियो में इन शेयरों को शामिल करने के लिए गिने-चुने दिनों का मौका है, ताकि उन्हें डिविडेंड का लाभ मिल सके.

सबसे पहले आपको यह बता दें कि एक्स-डिविडेंड डेट उस तारीख को कहते हैं, जब डिविडेंड के भुगतान के लिए कंपनी इक्विटी शेयरों का दाम एडजस्ट करती है. यह आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक या दो कामकाजी दिन पहले की तारीख होती है. इसी तरह रिकॉर्ड डेट उस तारीख को कहते हैं, जिस तारीख के अंत तक कंपनी की लिस्ट में आ जाने वाले शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का लाभ मिलता है.

अनुपम रसायन इंडिया (Anupam Rasayan India)

यह स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी प्रति शेयर 1.5 रुपये का लाभांश देने वाली है. कंपनी ने इस लाभांश के भुगतान के लिए 15 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 15 मई को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. पिछले सप्ताह इसमें 3 फीसदी की तेजी आई. इस साल अब तक यह 71 फीसदी मजबूत हुआ है.

सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards)

यह भारत की सबसे बड़ी वाइन प्रोड्यूसर कंपनी है. यह कंपनी प्रति शेयर पर 5.25 रुपये का लाभांश देने वाली है. यह स्टॉक भी 15 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. यही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी है. यह कंपनी पिछले साल दिसंबर में बाजार में उतरी और तब से अब तक 22 फीसदी की तेजी में है.

paisa reels

टाटा कॉफी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Coffee & Tata Consumer Products)

टाटा समूह की टाटा कॉफी 3 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने जा रही है. कंपनी ने 15 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 8.45 रुपये का लाभांश देगी और 19 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगी.

जीएम ब्रेवरीज (GM Breweries)

देसी शराब बनाने वाली इस कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. इस कंपनी ने 16 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. पिछले एक साल में इसके शेयरों के भाव में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक (HDFC & HDFC Bank)

एचडीएफसी लिमिटेड अपने इन्वेस्टर्स को 44 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देन वाली है. यह शेयर 16 मई 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. एचडीएफसी बैंक भी 16 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. इसने 19 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है.

कॉलगेट पॉमोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive India)

कंपनी ने 21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 20 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 19 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया (Home First Finance Company India)

यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी 2.60 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने वाली है. कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 19 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर इसी दिन एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा.

जेएम फाइनेंशियल (JM Financial)

जेएम फाइनेंशियल कंपनी ने 0.90 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. यह शेयर भी 19 मई को एक्स-डिविडेंड होगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 10 साल में 800 गुणा रिटर्न, इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 8 लाख, कई दिग्गज कंपनियां ग्राहक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here