[ad_1]
<p>कमाई करने के लिहाज से 19 फरवरी से शुरू हो रहा सप्ताह निवेशकों के लिए शानदार साबित होने वाला है. सप्ताह के दौरान दर्जनों शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में भारतीय बाजार के सबसे महंगे स्टॉक एमआरएफ से लेकर कई पीएसयू स्टॉक के नाम शामिल हैं.</p>
<p>एमआरएफ का शेयर 21 फरवरी को एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके निवेशकों को 3 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है. कोल इंडिया 1.5 रुपये का और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 22 रुपये का अंतरिम लाभांश दे रही है. इसी तरह पीएफसी साढ़े तीन रुपये, सेल 1 रुपये, कमिन्स इंडिया 18 रुपये, हीरो मोटो कॉर्प 100 रुपये, एलआईसी 4 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है.</p>
<h3>एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की पूरी लिस्ट: </h3>
<p><strong>20 फरवरी (मंगलवार):</strong> <span style="font-size: 14pt;">अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कोल इंडिया, एचएएल, हिकाल लिमिटेड, मैजेस्टिक ऑटो लिमिटेड, एमएसटीसी लिमिटेड, पीएफसी, प्रिसिजन वायर्स इंडिया लिमिटेड, रेफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सेल और टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड</span>.</p>
<p><strong>21 फरवरी (बुधवार):</strong> <span style="font-size: 14pt;">मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज लिमिटेड, कमिंस इंडिया लिमिटेड, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, एलआईसी, एमआरएफ, एनसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, प्लैटिनमवन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड, प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड, सारेगामा इंडिया लिमिटेड, एसजेवीएन लिमिटेड, सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड, यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड और यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट लिमिटेड</span>.</p>
<p><strong>22 फरवरी (गुरुवार):</strong> <span style="font-size: 14pt;">ए.के. कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड, एवीटी नेचुरल प्रोडक्ट्स लिमिटेड, गुजरात थेमिस बायोसिन लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, सनशील्ड केमिकल्स लिमिटेड और टाइड वॉटर ऑयल (इंडिया) लिमिटेड.</span></p>
<p><strong>23 फरवरी (शुक्रवार):</strong> <span style="font-size: 14pt;">एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, भारत फोर्ज लिमिटेड, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड, करियर प्वाइंट लिमिटेड, डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड , मोडिसन लिमिटेड, नाल्को, निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड, निरलॉन लिमिटेड, संदेश लिमिटेड, सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, टापरिया टूल्स लिमिटेड, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड और एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड.</span></p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अब बैगेज मिलने में नहीं होगी देरी, फ्लाइट से उतरने के 30 मिनट के भीतर मिल जाएगी डिलीवरी" href="https://www.abplive.com/business/airlines-have-to-ensure-baggage-delivery-in-30-minutes-bcas-sends-new-guidelines-2615861" target="_blank" rel="noopener">अब बैगेज मिलने में नहीं होगी देरी, फ्लाइट से उतरने के 30 मिनट के भीतर मिल जाएगी डिलीवरी</a></strong></p>
[ad_2]
Source link