[ad_1]
Share Market News: शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स कमाई करने के लिए अलग-अलग तरीकों पर फोकस करते हैं. बाजार के इन्वेस्टर्स की एक कैटेगरी लाभांश यानी डिविडेंड पर ध्यान देती है. ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए आने वाला सप्ताह काफी शानदार साबित होने वाला है. 29 मई से शुरू हो रहे इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने वाले हैं.
कई बड़े शेयर हो रहे एक्स-डिविडेंड
दरअसल एक के बाद एक कंपनियां लगातार मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसके साथ ही इन्वेस्टर्स को तुरंत कमाई करने के मौके दे रही है. इस सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में इंफोसिस (Infosys), एसबीआई (SBI), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), वेदांता (Vedanta), हैवेल्स (Havells), आनंद राठी (Anand Rathi) जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. मजेदार है कि सप्ताह के दौरान हर रोज कई शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. ऐसे में इन्वेस्टर्स सप्ताह के दौरान मौका निकलने से पहले इन शेयरों को अपने पोर्टफोलिया का हिस्सा बनाकर लाभांश से कमाई कर सकते हैं.
29 मई (सोमवार)
सप्ताह के पहले दिन आनंद राठी वेल्थ, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, एमएम फॉर्जिंग्स के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. ये क्रमश: 7 रुपये, 0.075 रुपये और 6 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने वाली हैं.
30 मई (मंलगवार)
मंगलवार को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में आईटीसी का नाम सबसे बड़ा है. यह 6.75 रुपये का अंतिम लाभांश और 2.75 रुपये का विशेष लाभांश दे रही है. इसके अलावा रैलीज इंडिया 2.5 रुपये प्रति शेयर का और वेदांता 18.50 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने वाली है.
31 मई (बुधवार)
सप्ताह के तीसरे दिन एसबीआई का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा, जो 11.30 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने वाला है. इसके अलावा डीबी कॉर्प 3 रुपये प्रति शेयर और आडवानी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स 1.4 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने जा रही है.
1 जून (गुरुवार)
सप्ताह के चौथे दिन श्री सीमेंट की बारी आएगी, जो 55 रुपये प्रति शेयर की दर से जबरदस्त लाभांश देने वाली है. इसके अलावा एपटेक 6 रुपये प्रति शेयर, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज 0.80 रुपये प्रति शेयर और ट्राइडेंट 0.36 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देगी.
2 जून (शुक्रवार)
सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम हैं. हैवेल्स इंडिया 4.5 रुपये प्रति शेयर, इंफोसिस 17.50 रुपये, जेएसडब्ल्यू एनर्जी 2 रुपये, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव 2.5 रुपये और स्टीलकास्ट 3.15 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने वाली है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: जर्मनी के बाद कौन होगा मंदी का शिकार? डराने वाले हैं अमेरिका के ये आंकड़े!
[ad_2]
Source link