Home Business इस हफ्ते खुलने वाला है 2 आईपीओ, 4 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग

इस हफ्ते खुलने वाला है 2 आईपीओ, 4 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग

0
इस हफ्ते खुलने वाला है 2 आईपीओ, 4 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग

[ad_1]

IPO News: कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में दो कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आने वाला है. इसे लेकर निवेशकों के बीच काफी हलचल है. इसके साथ ही चार कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते लिस्ट भी होंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह चारों शेयर स्मॉल टू मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट के हैं. आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते किन कंपनियों का आईपीओ आने वाला है.

नेटवेब टेक्नोलॉजी का आईपीओ के बारे में जानें

कल यानी 17 जुलाई, 2023 को नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies)  का आईपीओ खुलने वाला है. यह आईपीओ 19 जुलाई तक खुला रहेगा. इस आईपीओ का साइज 631 करोड़ रुपये का है. कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये तक तय किया है. कंपनी के प्रमोटर 206 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे. वहीं 425 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी निवेशकों को 26 जुलाई को शेयर अलॉट करेगी और 27 जुलाई को शेयरों की लिस्टिंग की जाएगी. शेयर की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई में की जाएगी. ग्रेट मार्केट में कंपनी के शेयर ऊपरी प्राइस से 60 फीसदी तक महंगे चल रहे हैं.

असर्फी हॉस्पिटल का आईपीओ के बारे में जानें-

असर्फी हॉस्पिटल का आईपीओ (Asarfi Hospital IPO) भी अगले हफ्ते आएगा. कंपनी का आईपीओ 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच खुला रहेगा. यह एक हेल्थ केयर कंपनी है जो कुल 26.97 करोड़ का आईपीओ लाने वाली है. कंपनी अपने सभी शेयरों को फ्रेश जारी करने वाली है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए रकम से कंपनी कैंसर अस्पताल बनाएगी. इस कंपनी के प्राइस बैंज 51 से 52 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी 24 जुलाई को निवेशकों शेयर अलॉट करेगी. इसके बाद 27 जुलाई को BSE SME एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की जाएगी.

इन कंपनी के शेयरों की होगी लिस्टिंग

गौरतलब है कि अगले हफ्ते चार कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग SME सेगमेंट में होगी. 19 जुलाई को सबसे पहले एक्सेलेरेटबीएस इंडिया (AcceleratesBS India) के शेयरों की लिस्टिंग होगी. यह शेयर BSE SME में लिस्ट किए जाएंगे. कंपनी का आईपीओ का साइज 5.92 करोड़ रुपये का था. यह आईपीओ 49 फीसदी तक सब्सक्राइब हुआ है. इसके अलावा 20 जुलाई को काका इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिस्टिंग (Kaka industries IPO) होगी. कंपनी का आईपीओ 20.2 करोड़ का था जिसे निवेशकों ने 290 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं अहसोलर टेक्नोलॉजी (Ahasolar Technologies) और ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) के शेयर 21 जुलाई को बीएसई और एनएसई SME में लिस्ट होंगे. अहसोलर टेक्नोलॉजी का आईपीओ 35 गुना और ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ 190 गुना तक निवेशकों द्वारा सब्सक्राइब किया गया था.

ये भी पढ़ें-

Tomato Prices: टमाटर की थोक कीमत 29 फीसदी तक कम, आम लोगों को कब मिलेगी राहत?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here