[ad_1]
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद भी बुधवार को मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ हाई नोट पर क्लोज हुआ. इस आईपीओ के लिए भी निवेशकों के बीच मारामारी दिखी और अंतिम दिन तक इसे रिटेल समेत हर कैटेगरी में ओवरसब्सक्राइब किया गया.
रिटेल इन्वेस्टर्स ने खूब लगाई बोली
मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ इस सप्ताह के पहले दिन 18 दिसंबर को ओपन हुआ था. बुधवार 20 दिसंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता था. बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद इस आईपीओ को ओवरऑल 12 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका था. इस आईपीओ के लिए बोली लगाने में खुदरा निवेशक भी पीछे नहीं रहे और इस कैटेगरी में आईपीओ को 8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
3 दिनों में मिला इतना सब्सक्रिप्शन
आईपीओ की क्लोजिंग के बाद सबसे ज्यादा 18.35 गुना सब्सक्रिप्शन क्यूआईबी की कैटेगरी में आया. एनआईआई कैटेगरी में इसे 13.87 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 8 गुना रहा. इस तरह 3 दिनों में इस आईपीओ को कुल 12.30 गुना सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ में कुल 2,28,52,234 शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि 3 दिनों में 28,10,02,809 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
इस कैटेगरी में सबसे हिट आईपीओ
इस आईपीओ की शुरुआत ठीक नहीं रही थी. पहले दिन यह आईपीओ पूरी तरह से नहीं भर पाया था. पहले दिन इसे 83 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था. बाद में एनआईआई और रिटेल कैटेगरी में डिमांड बढ़ने लगी. दूसरे दिन आईपीओ पूरा भर गया. दूसरे दिन के समाप्त होने के बाद सब्सक्रिप्शन का स्टेटस 2.83 गुना था. तीसरे दिन के बाद यह एमएफआई कैटेगरी में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन गया.
हर लॉट पर इतनी कमाई की उम्मीद
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 277-291 रुपये तय किया गया था. 960 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के एक लॉट में 51 शेयर थे. यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,841 रुपये लगाने पड़े. अभी ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम कम होकर 15 रुपये पर आ गया है, जो एक दिन पहले 35 रुपये था. अभी के हिसाब से देखें तो इसके निवेशकों को हर लॉट पर 765 रुपये की कमाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जापान के बैंक से एअर इंडिया को मिला 120 मिलियन डॉलर का लोन, इस काम को पूरा करने में मिलेगी मदद
[ad_2]
Source link