[ad_1]
Canara Robeco AMC IPO: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज केनरा बैंक अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी केनरा रोबेको का आईपीओ लॉन्च करने वाली है. केनरा बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास दाखिल किए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इसका खुलासा किया है. बैंक ने इसी घोषणा करते हुए कहा केनरा बैंक सैद्धांतिक तौर पर अपनी म्यूचुअल फंड सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की मंजूरी दे दी है.
शेयर बाजार के बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करते हुए केनरा बैंक ने कहा, ‘ हम ये सूचित करना चाहते हैं कि केनरा बैंक ने सैद्धांतिक तौर पर तय नियमों, उचित समय और रेग्यूलेटरी मंजूरी हासिल करने के बाद म्यूचुअल फंड सब्सिडियरी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Canara Robeco Asset Management Company Ltd) का आईपीओ (Initial Public Offer) लाकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की मंजूरी दे दी है.
केनरा बैंक ने कहा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के तौर तरीकों पर बाद में निर्णय लिया जाएगा. बैंक इस बारे में सभी मटेरियल डेवलपमेंट से जुड़ी घोषणाएं, लागू नियमों के मुताबिक करता रहेगा. बहरहाल केनरा बैंक ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि केनरा रोबेको का आईपीओ 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा या फिर उसके बाद.
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने के लिए सबसे पहले आईपीओ हैंडल करने खातिर बैंकर्स हायर करने होंगे. जिसका बाद उसे शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करने के बाद आईपीओ लॉन्च करने के लिए मंजूरी लेनी होगी. फिलहाल चार एसेट मैनेजमेंट कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं जिसमें एचडीएफसी एएमसी, यूटीआई एएमसी और निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी और आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी शामिल है.
रोबेको नीदरलैंड की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसके साथ केनरा बैंक का करार है. 30 नवंबर 2023 तक केनरा रोबेको के कुल 46 लाख के करीब कस्टमर्स हैं और ये एएमसी 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड को मैनेज करती है.
ये भी पढ़ें
Bharat Rice: सिर्फ 25 रुपये किलो में चावल बेचेगी सरकार, आटा और दाल के बाद आ रहा है भारत चावल
[ad_2]
Source link