[ad_1]
Jio Financial Services Share: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 7 सितंबर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी 50 समेत सभी इंडेक्सों से बाहर हो जाएगा. एनएसई ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है. 6 सितंबर को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर लोअर या अपर प्राइस बैंड को हिट करता है तो भी स्टॉक को इंडेक्स से बाहर करने की प्रक्रिया को अब टाला नहीं जाएगा.
एनएसई ने 5 सितंबर 2023 को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इंडेक्स के नियमों के तहत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने 4 सितंबर और 5 सितंबर को एनएसई पर लोअर या अपर प्राइस बैंड को हिट नहीं किया है. ऐसे में इंडेक्स मेनटेनेंस सब-कमिटी इक्विटी ने ये निर्णय लिया है कि 6 सितंबर 2023 को क्लोजिंग के बाद यानि 7 सितंबर से जियो फिन का स्टॉक एनएसई के किसी भी इंडेक्स में शामिल नहीं रहेगा.
फिलहाल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर निफ्टी 50, निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग समेत 13 दूसरे इंडेक्सों में शामिल है. बीएसई के सभी इंडेक्सों से पहले ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर हट चुका है.
इससे पहले 5 सितंबर 2023 को शेयर बाजार के बंद होने पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 0.63 फीसदी के उछाल के साथ 255.05 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 162040 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. सोमवार 4 सितंबर को स्टॉक ने 266.95 रुपये के हाई को छूआ था जो कि 20 जुलाई को प्राइस डिस्कवर के दिन का भाव है.
आपको बता दें 21 अगस्त 2023 को जियो फाइनेंशियल का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. जिसके बाद स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लगता रहा. लेकिन 25 अगस्त के बाद से स्टॉक ने यूटर्न लिया. कई संस्थागत निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स ने स्टॉक में जोरदार खरीदारी की. वहीं 28 अगस्त को एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो फाइनेंशियल जल्द ही बीमा क्षेत्र में कदम रखेगी. इसके बाद से शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link