Home Business एलआईसी को बड़ा झटका, मिला 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, अपील फाइल करेगी सरकारी कंपनी

एलआईसी को बड़ा झटका, मिला 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, अपील फाइल करेगी सरकारी कंपनी

0
एलआईसी को बड़ा झटका, मिला 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस, अपील फाइल करेगी सरकारी कंपनी

[ad_1]

806 Crore GST Notice: सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) को साल 2024 की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है. बीमा कंपनी को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. नोटिस के अनुसार, इसमें 365.02 करोड़ रुपये जीएसटी, 404.7 करोड़ रुपये पेनल्टी और 36.5 करोड़ रुपये ब्याज शामिल है. एलआईसी ने कहा है कि वह इस नोटिस के खिलाफ अपील फाइल करेगी. 

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी जानकारी 

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) को यह जीएसटी नोटिस मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स की और से मिला है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वह इस नोटिस के खिलाफ अपील दाखिल करेगी. कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के नॉन रिवर्सल नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

कंपनी बोली- नहीं पड़ेगा कोई असर 

भारी भरकम जीएसटी नोटिस मिलने के बाद एलआईसी ने कहा कि वह मुंबई में कमिश्नर के सामने तय समय के अंदर अपील दाखिल करेगी. हालांकि, सरकारी कंपनी ने बताया कि इस जीएसटी नोटिस का कंपनी की वित्तीय, परिचालन या किसी अन्य गतिविधि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे 

अक्टूबर, 2023 में मिला था 37 हजार करोड़ रुपये का नोटिस 

इससे पहले अक्टूबर, 2023 में एलआईसी को लगभग 37 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड आर्डर भेजा गया था. सरकारी कंपनी पर आरोप था कि उसने असेसमेंट ईयर 2019-20 के दौरान कुछ इनवॉइस पर 18 फीसदी की बजाय 12 फीसदी के हिसाब से टैक्स चुकाया है. श्रीनगर के स्टेट इनकम टैक्स ऑफिसर ने कंपनी पर 10462 करोड़ रुपये का जीएसटी, 20 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना और 6,382 करोड़ रुपये का ब्याज लगाया था. 

अक्टूबर और सितंबर में भी मिले थे नोटिस 

एलआईसी को इससे पहले भी अक्टूबर में 84 करोड़ रुपये और सितंबर में 290 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स पेनल्टी नोटिस भेजे गए थे. सोमवार को एलआईसी के शेयर बीएसई पर 3.1 फीसदी बढ़कर 858.35 रुपये पर बंद हुए.  

ये भी पढ़ें 

Dharavi Redevelopment Project: धारावी स्लम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए अडानी ने इन ग्लोबल कंपनियों को सौंपी जिम्मेदारी, जानिए डिटेल  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here