Home Business एलन मस्क का Twitter Blue Tick को लेकर बड़ा एलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक

एलन मस्क का Twitter Blue Tick को लेकर बड़ा एलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक

0
एलन मस्क का Twitter Blue Tick को लेकर बड़ा एलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक

[ad_1]

Twitter Blue Tick Update: एलन मस्क ने हाल ही में एक ​ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि कब से आपका ट्विटर ब्लू टिक हट जाएगा. अगर आप भी एक ट्विटर यूजर्स हैं तो अपको ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने पड़ेगे. सीईओ एलन मस्क ने कहा ​है कि जो यूजर्स पैसे नहीं देंगे, उन्हें ब्लू टिक का लाभ नहीं मिलेगा. 

आज से हट जाएगा ब्लू टिक 

एलन मस्क ने बताया था कि 20 अप्रैल से ट्विटर से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा. उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि  “लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे.” साथ ही अगर ब्लू टिक चाहिए ​तो मंथली चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद ही अकाउंट पर ​ब्लू टिक मार्क एक्टिव किया जाएगा. 

2009 में शुरू हुआ था ट्विटर ब्लू टिक मार्क 

ट्विटर पर ब्लू टिक देने का सिलसिला 2009 में शुरू किया गया. हालांकि ये टिक मार्क सभी यूजर्स को नहीं दिया जाता था. ये सिर्फ उन्हें मिलता था जो एक मशहूर हस्ति हों जैसे पॉलिटिकल लीडर्स, सिलेब्रिटीज, पत्रकार और इंफ्लूएंशर आदि. इनके अकाउंट को वेरिफाई करके ब्लू टिक फ्री में दिया जाता था. हालांकि एलन मस्क के आने के बाद कई बदलाव किए गए हैं. इसमें ब्लू टिक के लिए चार्ज लेना भी शामिल है. 

paisa reels

एलन मस्क ने क्या-क्या किए बदलाव 

पिछले साल ​अक्टूबर में एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद से कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. सबसे पहले ट्विटर के कर्मचारियों को निकाला गया है. इसके बाद ब्लू टिक के लिए चार्ज लेना शुरू हुआ था. ब्लू टिक पर चार्ज पहले अमेरिका और अन्य देशों में शुरू हुआ था और अब भारत में भी इसे लागू कर दिया गया है. 

ब्लू टिक के लिए कितने देने होंगे पैसे 

भारत में ट्विटर ब्लू के ​मोबाइल यूजर्स के लिए अकाउंट होल्डर को 900 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि वेब के लिए यूजर्स को 650 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अमेरिका की बात करें तो वहां ब्लू टिक मोबाइल के लिए 11 अमेरिकी डॉलर प्रति माह और सालाना 114.99 डॉलर प्रति वर्ष देना होगा. इसके अलावा, वेब के लिए 8 डॉलर प्रति माह और 84 डॉलर प्रति साल देना होगा. 

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price: कहीं बढ़े तो कुछ शहरों में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के दाम में भी गिरावट 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here