[ad_1]
<p>एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने भारत में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. यह रिकॉर्ड एक महीने के अंतराल में लाखों अकाउंट को बैन करने का है. एक्स ने यह रिकॉर्ड सिर्फ एक महीने में 2 लाख से ज्यादा अकाउंट पर एक्शन लेकर बनाया है.</p>
<h3>एक महीने में सस्पेंड हुए इतने अकाउंट</h3>
<p>पहले ट्विटर के नाम से फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ऑपरेट व मैनेज करने वाली कंपनी एक्स कॉरपोरेशन ने अपनी मंथली रिपोर्ट में इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमों के अलग-अलग उल्लंघन को लेकर मार्च महीने में 2 लाख 12 हजार 627 अकाउंट बैन किए गए.</p>
<h3>इन कारणों से की गई कार्रवाई</h3>
<p>जिन अकाउंट को बैन किया गया है, उनमें कई बच्चों के साथ यौन अपराध को बढ़ावा दे रहे थे और बिना सहमति के न्यूडिटी फैला रहे थे. उसके अलावा भारतीय साइबर स्पेस में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण भी कई अकाउंट पर कार्रवाई हुई है. एक्स ने बताया कि उसने 2021 के नई आईटी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संबंधित अकाउंट पर एक्शन लिया है.</p>
<h3>जनवरी-फरवरी में सस्पेंड हुए थे इतने अकाउंट</h3>
<p>मंथली रिपोर्ट के अनुसार, मार्च महीने के दौरान 1,235 अकाउंट को इंडियन साइबर स्पेस में आतंकवाद फैलाने के कारण रिमूव किया गया. इससे पहले भी एक्स कॉर्प अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेती रही है. कंपनी ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के दौरान भारत में 5 लाख 6 हजार 173 अकाउंट को सस्पेंड किया था.</p>
<h3>इंडियन यूजर्स ने की 5 हजार से ज्यादा शिकायत</h3>
<p>रिपोर्ट में बताया गया कि आलोच्य अवधि में एक्स को भारतीय यूजर्स से 5,158 शिकायतें मिलीं. कंपनी ने ग्रीवांस रिड्रेसल मेकानिज्म के तहत उन शिकायतों पर एक्शन लिया. अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ कंपनी को 86 शिकायतें मिलीं. समीक्षा के बाद कंपनी ने 7 अकाउंट के मामले में सस्पेंशन को वापस ले लिया. बाकी अकाउंट पर सस्पेंशन बना रहा.</p>
<h3>सबसे ज्यादा आई इस चीज की शिकायत</h3>
<p>एक्स को भारत से सबसे ज्यादा शिकायतें बैन इवेजन को लेकर मिलीं. इन शिकायतों की संख्या 3,074 रही. वहीं इंडियन यूजर्स ने सेंसिटिव एडल्ट कंटेंट को लेकर 953 शिकायतें, हेटफुल कंडक्ट को लेकर 412 शिकायतें और एब्यूज या हरासमेंट को लेकर 359 शिकायतें की.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="चुनावी बॉन्ड की दूसरी बड़ी खरीदार, अब सीबीआई ने दर्ज किया घुसखोरी में नाम" href="https://www.abplive.com/business/megha-engineering-2nd-biggest-buyer-of-electoral-bond-booked-by-cbi-with-others-2664838" target="_blank" rel="noopener">चुनावी बॉन्ड की दूसरी बड़ी खरीदार, अब सीबीआई ने दर्ज किया घुसखोरी में नाम</a></strong></p>
[ad_2]
Source link