[ad_1]
Small Cap Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स की सभी स्कीमों में इन दिनों स्मॉल कैप फंड्स को सबसे धांसू और जोरधार फंड के तौर पर देखा जा रहा है. शेयर बाजार में स्मॉल कैप स्टॉक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. एक मुश्त हो या सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान, दोनों ही तरीकों के जरिए स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में हाल के वर्षों में भारी निवेश आया है. निवेश को फ्लो इतना बढ़ गया कि कुछ फंड हाउसेज ने तो एक मुश्त स्मॉल कैप में निवेश लेने से ही इंकार कर दिया.
पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे बड़ा जलवा स्मॉल कैप फंड्स का है. ऐसे में हाल के दिनों में कई फंड हाउसेज ने स्मॉल कैप के एनएफओ (New Fund Offering) को लॉन्च किया है जिसमें निवेशक पैसा लगा सकते हैं. बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड (Baroda BNP Paribas Small Cap Fund) और क्वांटम स्मॉल कैप (Quantum Small Cap Fund) का एनएफओ खुला हुआ है जिसमें निवेशक निवेश कर स्मॉल कैप में एक्सपोजर ले सकते हैं.
बड़ौदा बीएनपी पारिबा स्मॉल कैप फंड में निवेशक 20 अक्टूबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं और ये फंड 6 अक्टूबर से ही निवेश के लिए खुला हुआ है. 5,000 रुपये निवेश की न्यूनतम लिमिट है. क्वांटम स्मॉल कैप में निवेशक 27 अक्टूबर 2023 तक पैसा लगा सकते हैं और 500 रुपये निवेश की न्यूनतम लिमिट है.
सभी म्यूचुअल फंड हाउसेज के स्मॉल कैप फंड ने बीते तीन से पांच वर्षों में जोरदार रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) ने 3 वर्षों में 46 फीसदी, 5 वर्षों में 27.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक्सिस स्मॉल कैप (Axis Small Cap) ने 3 वर्षों में 35 फीसदी और 5 वर्षों में 27.45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ऐसे में बाजार में खुले दो स्मॉल फंड्स में निवेश का बेहतरीन मौका निवेशकों के पास है. पिछछे कुछ समय में कई म्यूचुअल फंड्स ने स्मॉल कैप फंड्स में एक मुश्त रकम के निवेश पर रोक लगा दी जिसमें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड से लेकर एसबीआई स्मॉल कैप फंड और टाटा स्मॉल कैप फंड शामिल है. हालांकि ये फंड्स सिस्टैमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश को स्वीकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link