[ad_1]
Petrol-Diesel Rates on 16th October 2023: देश में पेट्रोल और डीजल के नए रेट तय कर दिए गए हैं. तेल कंपनियों के नए रेट के मुताबिक, नोएडा से लेकर बिहार तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. वहीं देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
कच्चे तेल के दाम में गिरावट
इजराइल और फलस्तीन के युद्ध के दौरान कच्चे तेल के दाम में तेज बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन आज इसके दाम में गिरावट आई है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.47 फीसदी गिरकर 85.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंड क्रूड ऑयल 0.36 फीसदी गिरकर 90.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे थे. कच्चे तेल के दाम में ये गिरावट कई दिनों के तेजी के बाद आई है.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटकर 96.92 रुपये लीटर और डीजल 6 पैसे घटकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे कम होकर 96.35 रुपये लीटर और डीजल 11 पैसे कम होकर 89.55 रुपये लीटर मिल रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे कम होकर 96.81 रुपये लीटर और डीजल 10 पैसे कम होकर 89.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 14 पैसे घटकर 96.52 रुपये और डीजल 13 पैसे कम होकर 89.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
यहां बढ़ गए ईंधन के दाम
वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे बढ़कर 97.49 रुपये लीटर और डीजल 59 पैसे बढ़कर 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल की कीमत 37 पैसे बढ़कर 108.54 रुपये और डीजल 34 पैसे बढ़कर 93.78 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की पटना की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 107.54 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 94.32 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link