[ad_1]
Petrol-Diesel Price on 27th July 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है, जिस कारण कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.65 फीसदी चढ़कर 79.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल प्राइस 0.51 प्रतिशत बढ़कर 83.06 डॉलर प्रति बैरल पर था. इसी बीच तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं.
देश की राजधानी समेत कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, जबकि कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है. नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये बिक रहा है. इसी तरह, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.73 रुपये जबकि डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है.
किन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
- बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल 9 पैसे घटकर 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.15 रुपये
- राजस्थान के अलवर में पेट्रोल 46 पैसे घटकर 108.66 रुपये और डीजल 93.86 रुपये लीटर
- तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में पेट्रोल 92 पैसे कम होकर 103.97 रुपये और डीजल 95.58 रुपये लीटर
यहां महंगा हुआ ईंधन
- नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये लीटर
- गोरखपुर में एक लीटर पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 96.88 रुपये और डीजल 90.06 रुपये लीटर
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पेट्रोल 61 पैसे बढ़कर 97.27 रुपये और डीजल 90.46 रुपये प्रति लीटर
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बदलते रहते हैं. ऐसे में आप घर बैठे केवल एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक कर सकते हैं. इसके लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
US Fed Rate Hike: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दरें, 22 साल के उच्च स्तर पर पहुंची
[ad_2]
Source link