[ad_1]
<p>धूम-धड़ाके के साथ बाजार में उतरी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है, जिसके चलते उसके आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों का नुकसान रिकवर होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज भी एलआईसी का शेयर नुकसान में ही कारोबार कर रहा है.</p>
<h3>आज फ्री हुए इतने करोड़ शेयर</h3>
<p>दरअसल आज एलआईसी के शेयरों पर लॉक-इन समाप्त हुआ है. उसके चलते अब बाजार में एलआईसी के 126.50 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो गए हैं. ये शेयर एलआईसी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों के 20 फीसदी के बराबर हैं और उनकी वैल्यू करीब 77 हजार करोड़ रुपये है. 126 करोड़ से ज्यादा शेयरों पर लॉक-इन समाप्त होने और फ्री ट्रेड के लिए उनके उपलब्ध होने के बाद एलआईसी के शेयरों के भाव में और गिरावट देखी जा रही है.</p>
<h3>अभी इस स्तर पर आया भाव</h3>
<p>आज सोमवार के कारोबार में एलआईसी का शेयर 0.50 फीसदी के नुकसान के साथ 605 रुपये के पास कारोबार कर रहा है. बीते 5 दिनों में इसके भाव में 1.20 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में यह शेयर करीब 5 फीसदी के नुकसान में है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक भाव में 15 फीसदी की गिरावट आई है.</p>
<h3>इतना बड़ा था आईपीओ का साइज</h3>
<p>एलआईसी का आईपीओ साइज के हिसाब से देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. पिछले साल इसका 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ आया था, जिसे करीब 3 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 902 से 949 रुपये रखा गया था. आईपीओ के एक लॉट में 15 शेयर शामिल थे. 867 रुपये पर हुई इसकी डिस्काउंट लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को नुकसान हो गया था, जो अब तक रिकवर नहीं हो पाया है.</p>
<h3>इतने नुकसान में हैं निवेशक</h3>
<p>आईपीओ प्राइस से तुलना करें तो एलआईसी के निवेशक अभी 36 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं. हालांकि बीते दिनों एलआईसी के शेयरों में कुछ रिकवरी देखी गई है. एक समय इसका भाव 530 रुपये के निचले स्तर तक जा चुका है. यानी अपने ऑल-टाइम लो लेवल से एलआईसी का शेयर अब तक 14 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: नव<a title=" संवत के पहले सप्ताह में कमाने का मौका, लॉन्च होने वाला है ये आईपीओ, 3 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग" href="https://www.abplive.com/business/samvat-2080-begins-with-1-new-ipo-and-3-listings-in-first-week-know-details-here-2536084" target="_blank" rel="noopener"> संवत के पहले सप्ताह में कमाने का मौका, लॉन्च होने वाला है ये आईपीओ, 3 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग</a></strong></p>
[ad_2]
Source link