Home Business कब खुलेगा न्यू स्वान मल्टीटेक का आईपीओ, GMP से मिले ऑटोमोटिव कंपनी की बंपर लिस्टिंग के संकेत

कब खुलेगा न्यू स्वान मल्टीटेक का आईपीओ, GMP से मिले ऑटोमोटिव कंपनी की बंपर लिस्टिंग के संकेत

0
कब खुलेगा न्यू स्वान मल्टीटेक का आईपीओ, GMP से मिले ऑटोमोटिव कंपनी की बंपर लिस्टिंग के संकेत

[ad_1]

New Swan Multitech IPO: न्यू स्वान मल्टीटेक (New Swan Multitech) का आईपीओ 11 जनवरी को खुलने वाला है. ये आईपीओ 5 दिन खुला रहेगा. न्यू स्वान मल्टीटेक का आईपीओ 11 से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 

न्यू स्वान मल्टीटेक के आईपीओ से जुड़ी 10 बातें

  1. कंपनी के आईपीओ का साइज 33.11 करोड़ रुपये का है. 
  2. इसका प्राइस बैंड 62 से 66 रुपये रखा गया है. 
  3. इसके एक लॉट में 2000 शेयर होंगे. 
  4. निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए निवेश करना होगा.
  5. 200 शेयरों के एक लॉट में 2000 शेयरों के लिए कम से कम 1 लाख 32 हजार रुपये का निवेश करना होगा.
  6. आईपीओ में मिले शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा. 
  7. कंपनी आईपीओ में असफल निवेशकों को 17 जनवरी को रिफंड जारी करेगी.
  8. BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 18 जनवरी को होगी. 
  9. इस आईपीओ का साइज 33.11 करोड़ रुपये का है.
  10. न्यू स्वान मल्टीटेक का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

न्यू स्वान मल्टीटेक का GMP क्या है?

न्यू स्वान मल्टीटेक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 37 रुपये पर चल रहा है जिससे इसकी अच्छी लिस्टिंग के संकेत मिलते हैं. कंपनी के आईपीओ में 66 रुपये के प्राइस बैंड पर 37 रुपये का जीएमपी मिल रहा है जिससे इसकी लिस्टिंग 103 रुपये पर होने की उम्मीद है. कंपनी इसी भाव पर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी तो ये 56 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है.

आईपीओ में किसके लिए कितने शेयर रिजर्व रखे गए

न्यू स्वान मल्टीटेक के आईपीओ में क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी शेयर्स रिजर्व्ड रखे गए हैं. एनआईआई के लिए 15 फीसदी शेयर आरक्षित रखे गए हैं और रिटेल निवेशकों के लिए 35 शेयरों को रिजर्व किया गया है.

क्या करती है कंपनी

न्यू स्वान मल्टीटेक एक ऑटोमोटिव कंपनी है जो इससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है. न्यू स्वान फाइन ब्लैंक, शीट मेटल पार्ट्स और सब-असेंबली के लीडिंग मैन्यूफैक्चर्रर्स में से एक है

ये भी पढ़ें

Budget 2024: इंश्योरेंस सेक्टर की बजट 2024 से हैं उम्मीदें, 18 फीसदी GST रेट घटाने की मांग-80सी लिमिट भी बढ़ाई जाए

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here