Home Business कर्मचारियों की सैलरी पर भी आई आफत, Byju’s ने कहा- इस कारण मजबूर

कर्मचारियों की सैलरी पर भी आई आफत, Byju’s ने कहा- इस कारण मजबूर

0
कर्मचारियों की सैलरी पर भी आई आफत, Byju’s ने कहा- इस कारण मजबूर

[ad_1]

Byju’s Crisis: एडटेक कंपनी Byju’s लंबे वक्त से एक मुश्किल दौर से गुजर रही है. अब कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक और बुरी खबर आई है. कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने शनिवार को अपने कर्मचारियों को जानकारी दी कि वह फिलहाल फरवरी महीने की सैलरी नहीं दे पाएंगे. रवींद्रन और कंपनी के कुछ निवेशकों के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. फाउंडर ने कहा कि कुछ निवेशकों के साथ चल रहे विवाद के कारण राइट्स इश्यू की राशि अलग अकाउंट में लॉक हो गई है, जिस कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है.

बायजू फाउंडर ने कही यह बात

पीटीआई की खबर के मुताबिक बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को मामले पर लेटर लिखकर जानकारी दी है कि कंपनी का अपने कुछ निवेशकों के साथ विवाद चल रहा है. निवेशकों ने राइट्स इश्यू की राशि को दूसरे खाते में रखकर लॉक कर दिया है. इस कारण कंपनी फिलहाल इन पैसों का उपयोग करने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी के पास जितने फंड्स हैं, उनसे वह अपनी शार्ट टर्म जरूरतों को पूरा कर सकती है.

10 मार्च तक सैलरी देने की कोशिश

रवींद्रन ने अपने लेटर में यह भी कहा है कि कंपनी की यह पूरी कोशिश है कि वह अपने कर्मचारियों को फरवरी के महीने की सैलरी का भुगतान 10 मार्च तक कर दें, लेकिन वह ऐसा करने में तभी समर्थ होंगे, जब कानून उन्हें ऐसा करने की इजाजत देगा. रवींद्रन का कहा है कि पिछले महीने कानूनी प्रक्रिया के कारण कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ा था और अब फंड होते हुए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

निवेशकों और फाउंडर के बीच चल रहा विवाद

23 फरवरी 2024 को कंपनी के कुछ निवेशकों ने बायजू की पेरेंट कंपनी Think & Learn को एक लेटर लिखकर इसके फाउंडर रवींद्रन को सीईओ के पद से हटाने की मांग की थी. इसके साथ ही कंपनी के निवेशकों ने रवींद्रन के परिवार के सदस्यों जैसे उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई राजू रवींद्रन को भी सभी पद से हटाने की मांग की थी. इसके बाद 24 फरवरी को रवींद्रन ने यह साफ कर दिया कि वह कंपनी के सीईओ पद पर बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

IRCTC Tour: वियतनाम, कंबोडिया के लिए IRCTC लाया टूर पैकेज, देना होगा इतना पैसा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here