Home Business केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले इस राज्य ने दिया अपने कर्मचारियों को सौगात

केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले इस राज्य ने दिया अपने कर्मचारियों को सौगात

0
केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले इस राज्य ने दिया अपने कर्मचारियों को सौगात

[ad_1]

DA Hike News Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सौगात सरकार दे सकती है. लेकिन उससे पहले ओडिशा की नवीन पटनायक ने सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात दी है. ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के कर्नचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है.  

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस रिलिज में बताया गया  राज्य सरकार के 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर उसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है.  सरकार ने बताया कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ये फैसला 23 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा. जून महीने के लिए जब कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा तो महंगाई भत्ते में इजाफे और बकाये एरियर के साथ वेतन दिया जाएगा. 

हाल के दिनों में कर्नाटक ने अभी हाल ही में महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. यह बढ़ोतरी 4 फीसदी की की गई है और 1 जनवरी 2023 से प्रभावी है. कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों पेंशनर्स के डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी से 35 फीसदी कर दिया है. मई महीने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी  डीए और डीआर में 4 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया था. इस इजाफे के बाद कर्मचारियों को 42 फीसदी ​डीए और पेंशनर्स को 42 फीसदी डीआर मिलेगा. तमिलनाडु सरकार ने 4 फीसदी डीए में इजाफा करने का एलान किया था. यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी है. हरियाणा की खट्टर सरकार ने अप्रैल के दौरान डीए में बढ़ोतरी का एलान किया था. यहां कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. झारखंड और हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है. 

वहीं 2023 की दूसरी छमाही जुलाई से दिसंबर के लिए केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को मौजूदा 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर सकती है. 

ये भी पढ़ें 

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने कहा – देश में टैक्स देना है सजा के समान, साल में 5 महीने सरकार के लिए लोग करते हैं काम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here