[ad_1]
Bitcoin ETF Investment: अमेरिकी रेगुलेटर ने ऐसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मंजूरी दे दी है जो सीधा बिटकॉइन में निवेश करते हैं. अमेरिकी वित्तीय बाजार के लिए ये कदम बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है. इसके जरिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की पहुंचज्यादा निवेशकों तक होने का रास्ता खुल गया है. आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक ये फैसला क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित होने जा रहा है.
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए बड़ा गेमचेंजर
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बिटकॉइन में निवेश करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को मंजूरी देने से पहले लंबा इंतजार कराया. अमेरिकी रेगुलेटर SEC ने लगभग एक दशक तक बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी देने से इंकार किया है. उसका मानना था कि क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में ईटीएफ जैसे निवेश माध्यम को लाने से इसमें भी आसानी से हेरफेर किया जा सकता है और सामान्य निवेशकों के लिए ये जोखिम वाला इस्ट्रूमेंट साबित हो सकता है.
बिटकॉइन के रेट में उछाल दर्ज
बिटकॉइन के दाम देखें तो एक दिन में इसमें 1.77 फीसदी की अच्छी उछाल देखी गई है. इसमें 46,615.31 डॉलर प्रति बिटकॉइन के रेट देखे जा रहे हैं. मार्च 2022 के बाद बिटकॉइन के दाम इसी हफ्ते सबसे ऊंचे लेवल पर जा चुके हैं. इसके पीछे मुख्य वजह यही थी कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इसके ETF को मंजूरी मिलने की खबरें आ चुकी थी.
बिटकॉइन के दाम एक लाख डॉलर तक जाने की उम्मीद!
अमेरिका में वित्तीय एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये कदम ना सिर्फ बिटकॉइन के लिए क्रांतिकारी बदलाव वाला साबित होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अब संस्थागत और रिटेल निवेशकों को दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में एक्सपोज़र मिलेगा. इसकी सीधा खरीदारी करे बिना ये मौका आम निवेशकों को भी मिल पाएगा. स्टैंडर्ड चार्टर्ड एनालिस्ट्स के मुताबिक अकेले ईटीएफ में ही इस साल 50 बिलियन डॉलर से लेकर 100 बिलियन डॉलर तक का निवेश आ सकता है. इसके आधार पर बिटकॉइन के दाम एक लाख डॉलर तक भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
लक्षद्वीप और अयोध्या जाना बेहद आसान होगा, यह बजट एयरलाइन जल्द शुरू करेगी फ्लाइट्स, CEO ने किया ऐलान
[ad_2]
Source link