Home Business खरीदने का आखिरी मौका, अगले 5 दिन में एक्स डिविडेंड हो रहे ये 55 स्टॉक

खरीदने का आखिरी मौका, अगले 5 दिन में एक्स डिविडेंड हो रहे ये 55 स्टॉक

0
खरीदने का आखिरी मौका, अगले 5 दिन में एक्स डिविडेंड हो रहे ये 55 स्टॉक

[ad_1]

Share Market News: अगर आप भी शेयर बाजार में डिविडेंड देन वाले शेयरों की तलाश में रहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए काफी शानदार साबित होने वाला है. इस कारोबारी सप्ताह के दौरान 55 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने वाले हैं. इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, माइंडट्री, टाइटन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

10 जुलाई (सोमवार)

सप्ताह के पहले दिन सिर्फ दो ही कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं. इनके नाम हैं- एलटीआई माइंडट्री और ऑनवार्ड टेक्नोलॉजीज. एलटीआई माइंडट्री 40 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड दे रही है.

11 जुलाई (मंगलवार)

मंगलवार को कुल 11 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत सीट्स, डॉ रेड्डीज लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील, न्यूलैंड लैब, पीकोज होटल्स एंड पब्स, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पिक्स ट्रांसमिशन्स, श्री ग्लोबल ट्रेडफिन, वायर्स एंड फैब्रिक्स के नाम शामिल हैं.

12 जुलाई (बुधवार)

सप्ताह के तीसरे दिन कुल छह शेयरों के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है. इनमें अवध शुगर एंड एनर्जी, ब्लिस जीवीएस फार्मा, जुबिलेंट फूडवर्क्स, कर्लोस्कर न्यूमेटिक, एनडीआर ऑटो कम्पोनेंट्स और व्हील्स इंडिया शामिल है.

13 जुलाई (गुरुवार)

सप्ताह के चौथे दिन भी 6 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. गुरुवार को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मगध शुगर एंड एनर्जी, ओरिएंटल होटल्स, सन्मित इंफ्रा, टाइटन, वेंड्ट शामिल हैं.

14 जुलाई (शुक्रवार)

सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं. इस दिन कुल 30 शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनमें अपोलो टायर्स, आर्टमिस मेडिकेयर सर्विसेज, एस्ट्राजेनेका फार्मा, अतुल लिमिटेड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बाइमेटल बीयरंग्स, बॉश, बिड़लासॉफ्ट, कंट्रोल पॉइंट, कोरोमंडल इंटरनेशनल, एक्सप्लीयो सॉल्यूशंस, ग्लोबस स्पिरिट्स, काबरा एक्स्ट्रूजनटेक्निक, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, सोल्व्स इंडिया, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, पॉलीकेम लिमिटेड, पीटीएल एंटरप्राइजेज, आरईसी लिमिटेड, सफारी इंडस्ट्रीज, शांति गियर्स, टेस्टी बाइट्स ईटेबल्स, तिरुमलाई केमिकल्स, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, अल्ट्रामरीन एंड पिगमेंट्स और हिंदुस्तान जिंक के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन रेस्टोरेंट, टुंडे कबाब से लेकर मुरथल ढाबे के नाम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here