[ad_1]
Salesforce Layoffs 2024: साल 2024 की शुरुआत के साथ ही कई टेक कंपनियों में छंटनी (Tech Layoffs 2024) का सिलसिला शुरू हो गया है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार बड़ी टेक कंपनी सेल्सफोर्स (Salesforce) ने ताजा राउंड की छंटनी में करीब 700 कर्मचारियों यानी अपने वर्कफोर्स के 1 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने (Salesforce Layoffs 2024) का फैसला किया है. इससे पहले अमेरिका की टेक कंपनी अमेजन (Amazon), गूगल (Google) आदि भी बड़े पैमाने पर साल की शुरुआत में ही छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं.
भारत पर कितना होगा असर?
सेल्सफोर्स भारत में भी ऑपरेट करती है और इसका ऑफिस दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और जयपुर में स्थित है. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी (Salesforce Layoffs) का फैसला किया गया था. इसके बाद सितंबर 2023 में कंपनी ने 3,000 लोगों की भर्ती का भी ऐलान किया था. छंटनी के आकड़ों पर नजर रखने वाली पोर्टल Layoffs.fyi के मुताबिक 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक दुनियाभर की 85 से ज्यादा टेक कंपनियों ने 23,770 कर्मचारियों की छंटनी की है.
इन टेक कंपनियों ने 2024 में किया छंटनी का ऐलान
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने गेमिंग डिवीजन Activision Blizzard में 1900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. इसके अलावा ऑनलाइन रिटेल कंपनी eBay Inc ने अपने कुल वर्कफोर्स के 9 फीसदी कर्मचारियों यानी 1000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने भी पिछले हफ्ते कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की बात कही थी. ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी स्ट्रीमिंग यूनिट Twitch में 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले वक्त में कई और बड़ी टेक कंपनियां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Interim Budget 2024: क्या है ‘सिन टैक्स’, जिसमें हर बजट में होता है जबरदस्त इजाफा
[ad_2]
Source link