[ad_1]
Train Cancelled List: दक्षिण रेलवे ने चक्रवात तूफान मिचौंग के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में यात्रा के लिए निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट को चक कर लें.
रद्द ट्रेनों की लिस्ट ( Image Source : ABP Live )
Train Cancelled List on 7 December 2023: ट्रेन आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचते हैं. ऐसे में अगर कोई ट्रेन कैंसिल हो जाए तो इससे यात्रियों को भरी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पहले ही रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है.
दक्षिण रेलवे ने 15 ट्रेनों को किया रद्द
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में उठे मिचौंग तूफान के कारण दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. तूफान के कारण चेन्नई से चलने वाली 15 ट्रेनों को दक्षिण रेलवे पूरी तरह से रद्द कर दिया है. ऐसे में अगर आपको आज ट्रेन से यात्रा करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
7 दिसंबर, 2023 को ‘मिचौंग’ के कारण इन 15 ट्रेनों को किया गया रद्द-
ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश के कारण 15 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. कैंसिल की गई ट्रेनों में एमजीआर सेंट्रल -श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस (16031), एमजीआर सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (20677), एमजीआर सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस (20607), एमजीआर सेंट्रल-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस (12007), एमजीआर सेंट्रल-कोयम्बटूर कोबई एक्सप्रेस (12675), कोयम्बटूर-केसीआर बेंगलुरु एक्सप्रेस (12639), एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस (16057), तिरुपति-एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस (16058), एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस (16053), तिरुपति-एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस (16054), एमजीआर सेंट्रल-कोयम्बटूर शताब्दी एक्सप्रेस (12243), कोयम्बटूर-विजवाडा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12077), कोयम्बटूर-केसीआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस (22625), चेन्नई-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस (06067) और तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (06068) को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
Southern Railway cancels 15 train services for today. pic.twitter.com/eiTQyvQwcO
— ANI (@ANI) December 6, 2023
“>
इन ट्रेनों को भी किया आंशिक रूप से रद्द-
चक्रवात तूफान मिचौंग के अलावा रेलवे अलग-अलग कारणों से कई और ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. इसमें विंध्याचल एक्सप्रेस (11271), विंध्याचल एक्सप्रेस (11272), कैफियत एक्सप्रेस (12226), त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) आदि जैसी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. मिचौंग तूफान के कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है. इसमें चेन्नई रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22661), रामेश्वरम-चेन्नई एक्सप्रेस (22662) और सेतु एक्सप्रेस (22662) जैसी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link