[ad_1]
Popular Vehicles and Services IPO: वाहन डीलरशिप का काम करने वाली कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 12 मार्च को खुल रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 601.55 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के ग्राहकों की लिस्ट में टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनी का नाम शामिल है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कितना तय किया प्राइस बैंड?
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 12 मार्च को खुल रहा है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 280 रुपये से लेकर 295 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ में खुदरा निवेशक 50 शेयरों का कम से कम एक लॉट खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट खरीदने की अनुमति दी गई है. ऐसे में इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों द्वारा कम से कम 14,750 रुपये और अधिकतम 1,91,750 रुपये तक निवेश किया जा सकता है.
जानें आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीख
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 12 मार्च को खुल रहा है. वहीं इसमें आप 15 मार्च तक पैसे निवेश कर सकते हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 15 मार्च को किया जाएगा. वहीं असफल निवेशकों को 18 मार्च को रिफंड प्राप्त होगा. सफल सब्सक्राइबर्स को 18 मार्च को डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर 19 मार्च को होगी. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 50 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों को 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.
कंपनी के डिटेल्स जानें
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज केरल की प्रमुख ऑटोमोटिव डीलरशिप कंपनी है. यह कंपनी यात्री, कमर्शियल और इलेक्ट्रिक टू-थ्री व्हीलर व्हीकल की देखरेख का काम करती है. इस कंपनी की स्थापना 1983 में हुई थी. यह नई और पुरानी गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइविंग स्कूल्स, इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स सेल्स सहित कई सर्विस प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-
Nirav Modi: नीरव मोदी को झटका, इस बैंक को चुकाने होंगे 66 करोड़ रुपये, लंदन हाई कोर्ट का आदेश
[ad_2]
Source link