[ad_1]
Railway News: मार्च के महीने की शुरुआत के साथ ही इस महीने ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि मध्य रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण मार्च के पहले दो हफ्ते में कई ट्रेनों को डायर्स करने का फैसला किया है. ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति के कारण कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. हम आपको उन ट्रेनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
1. कामाख्या-उदयपुर सिटी (19616) को 7 मार्च 2024 को खगड़िया-बेगूसराय-बरौनी और समस्तीपुर के बजाय खगड़िया-सिंघिया घाट-समस्तीपुर के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है.
2. सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12553) को खगड़िया, सिंघिया घाट, बेगूसराय और बरौनी के रास्ते के बजाय खगड़िया, सिंघिया घाट और समस्तीपुर के रास्ते पर डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेन के रूट में 7 और मार्च के लिए परिवर्तन किया गया है.
3. नंदयाल सहरसा एक्सप्रेस (12554) को समस्तीपुर, दलसिंहसराय, राजुला सिटी, बेगूसराय और खगड़िया के बजाय समस्तीपुर, सिंघिया घाट और खगड़िया के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेन के रूट में 7 और 8 मार्च को बदलाव किया गया है.
4. नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (02564) को बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी के बजाय बरौनी, शाहपुर और हाजीपुर के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है. यह ट्रेन 8 और 9 मार्च तक के लिए डायवर्ट रहेगी.
5. जयनगर आनंद विहार टर्मिनल (12435) को बरौनी, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर के बजाय समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर के रूट पर 8 मार्च को डायवर्ट कर दिया गया है.
6. आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस (15530) को समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय और खगड़िया के रूट के बजाय समस्तीपुर, सिंघिया घाट, खगड़िया के रूट पर 7 मार्च को डायवर्ट कर दिया गया है.
7. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) को 8 मार्च को खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी और समस्तीपुर के बजाय खगड़िया, सिंघिया घाट, समस्तीपुर के रूट पर 8 मार्च को डायवर्ट कर दिया गया है.
8. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर रूट के बजाय 8 मार्च को खगड़िया, सिंघिया घाट, और समस्तीपुर के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है.
9. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) को खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर के बजाय खगडियां, सिंघिया घाट, समस्तीपुर के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेन के रूट में 8 मार्च 2024 को बदलाव किया गया है.
10. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) को खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर के बजाय खगड़िया, सिंघिया घाट और समस्तीपुर के रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेन के रूट में 8 मार्च 2024 को बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों की टाइमिंग में किया गया बदलाव-
इन ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने दो और ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15909) को 6 मार्च 2024 को 40 मिनट की देरी से संचालित किया जागा. वहीं नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस को 5 मार्च को 35 मिनट के देरी से संचालित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link