Home Business डीजीसीए ने दी एयर इंडिया और इंडिगो को एयरक्रॉफ्ट इंपोर्ट करने की इजाजत, 2035 तक होगी डिलिवरी

डीजीसीए ने दी एयर इंडिया और इंडिगो को एयरक्रॉफ्ट इंपोर्ट करने की इजाजत, 2035 तक होगी डिलिवरी

0
डीजीसीए ने दी एयर इंडिया और इंडिगो को एयरक्रॉफ्ट इंपोर्ट करने की इजाजत, 2035 तक होगी  डिलिवरी

[ad_1]

DGCA Approval To Air India & Indigo: एविएशन सेक्टर के रेग्यूलेटर डीजीसीए ने एयर इंडिया और इंडिगो को विमान इंपोर्ट करने की सौंद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है. एयर इंडिया की 470 और इंडिगो की 500 एयरक्रॉफ्ट इंपोर्ट करने की योजना है. नागरिक इड्डियन राज्यमंत्री वी के सिंह राज्यसभा में लिखित जवाब में ये जानकारी दी है. 

प्रश्नकाल में पूछे गए प्रश्न के जवाब में वी के सिंह ने बताया कि डीजीसीए ने टाटा समूह की एयर इंडिया और इंडिगो नाम से एयरक्रॉफ्ट ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को 470 और 500 एयरक्रॉफ्ट इंपोर्ट करने की इजाजत दे दी है. उन्होंने बताया कि एयरक्रॉफ्ट की खरीद कीमत, एयरलाइंस और ओइएम  (OEMs) के बीच कमर्शियल समझौता की जानकारी उपलब्ध नही है. 

उन्होंने बताया कि जब विमान के इंपोर्ट को लेकर एनओसी दी जाएगी उस समय विमानों के पार्किंग स्लॉट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. वी के सिंह कहा कि इन विमानों का इंपोर्ट 2023 से 2035 के बीच प्रस्तावित है. साथ ही दोनों एयरलाइंस को डीजीसीए ने एयरपोर्ट ऑपरेटर के साथ इंडक्शन प्लान साझा करने को कहा जिससे पार्किंग स्लॉट्स उपलब्ध कराई जा सके. 

एयर इंडिया 250 विमान एयरबस से और 220 विमान बोइंग से खरीदने जा रही है. एयर इंडिया ने एयरबस से 210  A320neo और 40 A350 Family एयरक्रॉफ्ट खरीदने के लिए डीजीसीए से इजाजत ली है.  इसके अलावा एयरलाइंस ने 140 B737 फैमिली, 10 B777-9, 50 B737-8, 10 B777-9 विमान इंपोर्ट करने के रेग्यूलेटर से इंपोर्ट के लिए इजाजत हासिल किया है.  इंडिगो ने 500 A320 Neo family एयरक्रॉफ्ट इंपोर्ट करने के लिए डीजीसीए से मंजूरी ली है. 

इंडिगो ने 500 नए एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है. एयरबस के साथ इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने विमान खरीदने के लिए डील करने वाली इंडिगो दुनिया की पहली एयरलाइंस है. टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने इससे पहले एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था. 

ये भी पढ़ें

Food Inflation: इस मानसून में बेहतर रही खरीफ फसल की बुआई, पर नहीं टला है अल नीनो का खतरा, खाद्य महंगाई की चुनौती बरकरार!

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here