Home Business डेढ़ साल पहले 5 रुपये भी न था भाव, आज 11 गुना ऊपर चढ़ चुका है ये डिफेंस शेयर

डेढ़ साल पहले 5 रुपये भी न था भाव, आज 11 गुना ऊपर चढ़ चुका है ये डिफेंस शेयर

0
डेढ़ साल पहले 5 रुपये भी न था भाव, आज 11 गुना ऊपर चढ़ चुका है ये डिफेंस शेयर

[ad_1]

सुरक्षा क्षेत्र को रणनीतिक रूप से अहम माना जाता है. यह एक ऐसा सेक्टर है, जहां कभी डिमांड कम नहीं होती है. इस कारण डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयर भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. ऐसा ही एक शेयर है अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro System) का.

अभी इतनी है कंपनी की वैल्यू

यह कंपनी रक्षा मंत्रालय की कई सरकारी कंपनियों को विभिन्न समाधान मुहैया कराती है, जिनमें हाई परफॉर्मेंस मिशन और क्रिटिकल डिफेंस सॉल्यूशन शामिल हैं. कंपनी प्राइवेट सेक्टर को भी सुरक्षा से जुड़े समाधान प्रोवाइड करती है. अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत करीब 55 रुपये है और इसका बाजार पूंजीकरण करीब 1,280 करोड़ रुपये है.

अभी हुई मुनाफावसूली का शिकार

शुक्रवार के कारोबार में Apollo Micro System के शेयर भाव में 4.40 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 55.45 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं बीते 5 दिनों में इसके शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हाल ही में करीब 64 रुपये का हाई लेवल छूने के बाद यह शेयर निवेशकों की मुनाफावसूली का शिकार हुआ है.

एक साल में 315 फीसदी की उछाल

करीब एक महीने के हिसाब से यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है. पिछले 6 महीने में इस शेयर के भाव में 61 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर 81 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है, जबकि पिछले एक साल में इसका भाव करीब 315 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

इस तरह से अमीर बने इन्वेस्टर

आज से 20 महीने पहले इसके एक शेयर का भाव 5 रुपये से भी कम था, जो अभी मुनाफावसूली का शिकार होने के बाद भी 55 रुपये के पार है. इसका मतलब हुआ कि इसने बीते 20 महीनों में अपने निवेशकों को 11 गुने से ज्यादा की कमाई कर रही है. हाई लेवल के हिसाब से देखें तो यह अपने निवेशकों को 16 गुने तक की कमाई करा चुका है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: दो दशक बाद फिर से टाटा के आईपीओ की धूम, ग्रे मार्केट में अभी से रिकॉर्ड बनाने लगा प्रीमियम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here