Home Business तीन दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, मिड स्टॉक्स में रौनक बरकरार

तीन दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, मिड स्टॉक्स में रौनक बरकरार

0
तीन दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, मिड स्टॉक्स में रौनक बरकरार

[ad_1]

Stock Market Closing On 7 November 2023: तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद मंगलवार 7 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. पर इस गिरावट के बावजूद बैंकिंग, फार्मा स्टॉक्स में जोरदार खऱीदारी देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी आज भी जारी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 16 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 64,942 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 19,406 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही. जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया, रियल एस्टेट, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में तेजी बरकरार है. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ और 14 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 23 गिरकर बंद हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 64,942.40 65,021.29 64,638.10 -0.03%
BSE SmallCap 38,107.62 38,134.44 37,979.39 0.38%
India VIX 11.19 12.18 11.00 0.79%
NIFTY Midcap 100 40,049.80 40,139.25 39,892.60 0.28%
NIFTY Smallcap 100 13,242.70 13,250.40 13,109.45 0.75%
NIfty smallcap 50 6,131.25 6,138.95 6,081.65 0.44%
Nifty 100 19,416.80 19,433.90 19,331.55 0.09%
Nifty 200 10,418.10 10,426.60 10,376.95 0.12%
Nifty 50 19,406.70 19,423.50 19,329.10 -0.03%

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों की संपत्ति में  उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 319.07 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा जो कि पिछले ट्रेडिंग सत्र में 318.17 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 90,000 करोड़ रुपये का उछाल आया है. 

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में सन फार्मा 1.71 फीसदी, एनटीपीसी 1.06 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.85 फीसदी, एसबीआई 0.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.70 फीसदी, नेस्ले 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फाइनेंस 1.12 फीसदी, रिलायंस 0.63 फीसदी, आईटीसी 0.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.50 फईसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  

ये भी पढ़ें 

Crude Oil Price: मॉर्गन स्टैनली ने अपने नोट में कहा, कच्चा तेल 110 डॉलर प्रति बैरल के पार गया तो और महंगा होगा कर्ज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here