Home Business त्योहारी सीजन में महंगाई से मिलेगी राहत, 27.50 रुपये प्रति किलो पर सरकार बेचेगी भारत आटा

त्योहारी सीजन में महंगाई से मिलेगी राहत, 27.50 रुपये प्रति किलो पर सरकार बेचेगी भारत आटा

0
त्योहारी सीजन में महंगाई से मिलेगी राहत, 27.50 रुपये प्रति किलो पर सरकार बेचेगी भारत आटा

[ad_1]

Bharat Atta Sale: गेहूं की कीमतों में उछाल के बाद आटे के दामों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने आम लोगों को सस्ते दामों पर आटा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इसी दिशा में सरकार आज से सस्ते दामों पर भारत आटा बेचने का फैसला लिया है. 27.50 रुपये प्रति किलो के भाव पर भारत आटा उपभोक्ताओं को सरकार बेचेगी. 

सरकार बेचेगी सस्ता आटा 

भारत ब्रांड नाम से आटा बेचने के लिए केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने 100 मोबाइल वैन को राजधानी के कर्तव्य पथ पर झंडा दिखाकर रवाना किया है. भारत आटा 27.50 रुपये में बेचा जाएगा. इन मोबाइल वैन के अलावा भारत आटा केंद्रीय भंडार पर उपलब्ध होगा. साथ ही सरकार की एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ भी ये सस्ता आटा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगी. ये माना जा रहा है भारत आटा के जरिए सस्ते दामों पर उपभोक्ताओं को आटा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. साथ ही इसके जरिए आटा के बढ़ते दामों पर नकेल कसा जा सकेगा. 

27.50 रुपये किलो में आटा उपलब्ध

गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार ने 2.5 लाख टन गेहूं 21.50 रुपये किलो के भाव केंद्रीय भंडार, एसीसीएफ और नेफेड जैसी एजेंसियों को ओपेन मार्केट सेल स्कीम के तहत उपलब्ध कराया है जिसे आटे में तब्दील कर भारत आटा ब्रांड के नाम से 27.50 रुपये किलो के दाम पर उपभोक्ताओं को सस्ता आटा उपलब्ध कराया जाए. 

कीमतों पर नकेल कसने की कवायद 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौके पर कहा कि सरकार के दखल के चलते जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर नकेल कसने में मदद मिली है. उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार ने टमाटर और प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाये हैं. उन्होंने बताया कि सरकार पहले से ही 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर भारत दाल उपभोक्ताओं को बेच रही है. 

बफर स्टॉक से सरकार बेच रही गेहूं 

सरकार ने रिटेल मार्केट में गेहूं की कीमतों में उछाल के बाद ओपेन मार्केट सेल स्कीम के तहत मार्च 2024 तक 101.5 लाख टन गेहूं अपने स्टॉक से बेचने का फैसला किया है. पिछले साल सरकार ने 57 लाख टन गेहूं बेचा था. अगर जरुरत पड़ी तो सरकार मार्च 2024 तक 25 लाख टन और गेहूं बाजार में बेच सकती है. 

ये भी पढ़ें 

Supreme Court Update: हिंडनबर्ग-अडानी मामले की सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की गुजारिश, याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने रखी मांग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here