[ad_1]
फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी को भारत के खुदरा क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों में गिना जाता है. उन्होंने बिग बाजार जैसे रिटेल ब्रांड को स्थापित किया. हाल ही में उन्होंने अपनी कारोबारी यात्रा का एक सीक्रेट साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके कई कारोबार को सफलता दिलाने में हैदराबाद शहर का योगदान है. बियानी ने हैदराबाद शहर को दक्षिण भारत का पंजाब बता दिया.
हैदराबाद में बिक जाती है हर चीज
किशोर बियानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बताया कि हैदराबाद शहर उपभोग करने के मामले अव्वल है. उन्होंने कहा, चाहे कपड़े हों या प्रॉपर्टी या फिर सिनेमा, हैदराबाद शहर में हर चीज को बड़े पैमाने पर कंज्यूम किया जाता है. इसी कारण उन्होंने हैदराबाद को दक्षिण का पंजाब बताते हुए कहा कि इस शहर में हर चीज बिक जाती है.
इन दो शहरों ने लाया बड़ा बदलाव
फ्यूचर ग्रुप के बियानी ने बताया कि भारत में दो शहरों ने बाकी शहरों को बदलने का रास्ता बनाया. उनके हिसाब से भारतीय शहरों का फेस बदलने वाले दोनों शहरों में एक शहर तो हैदराबाद है, दूसरा अहमदाबाद. उन्होंने खासकर हैदराबाद की खूब तारीफ की. बियानी ने बताया कि वह अपने हर वेंचर को हैदराबाद से लॉन्च किया करते थे और हर बार दांव सफल ही लगता था.
एक स्टोर से होती थी इतनी कमाई
बियानी ने बताया कि हैदराबाद मेन्सवीयर का बड़ा मार्केट हुआ करता था. उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी भी स्थिति में बहुत बदलाव नहीं आया होगा और मेन्सवीयर की अभी भी भारी खपत होती होगी. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में 2.5 लाख स्क्वेयर फीट का सेंट्रल स्टोर अकेले 500 करोड़ रुपये का बिजनेस किया करता था. उस स्टोर का EBITDA 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रहता था.
पटना और वाराणसी की भी तारीफ
बियानी ने हैदराबाद को दक्षिण भारत का पंजाब कहने का कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि इस शहर में लोग जरूरत की चीजें तो खरीदते ही हैं, साथ ही बाजार से ऐसे सामानों को भी खरीद लेते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती है. उन्होंने हैदराबाद और अहमदाबाद के अलावा दो अन्य शहरों पटना और वाराणसी की भी तारीफ की. पटना के बारे में उन्होंने कहा- वहां ऐसा लगता है, जैसे हर चीज की शॉर्टेज है.
ये भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम की ऐसी पड़ी आदत कि इस कर्मचारी ने कर लिया करोड़ों का नुकसान
[ad_2]
Source link