[ad_1]
Train Cancelled List on 21 December 2023: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनों का संचालन करता है, लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से कुछ ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ता है या उसे डायवर्ट कर दिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, लेकिन रेलवे इसकी जानकारी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए देता है. आज भी उत्तर से लेकर दक्षिण जोन ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसमें कुछ ट्रेनों को खराब मौसम और कुछ को निर्माण कार्य के कारण कैंसिल किया गया है. ऐसे में हम आपको आज रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं…
इन ट्रेनों को उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया रद्द और रीशेड्यूल-
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रद्द ट्रेनों की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि निर्माण कार्य चालू होने के कारण कई जगह पर ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में आज रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसमें ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 21 और 22 दिसंबर को पूरी तरह से रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 22 और 23 दिसंबर को पूरी तरह रद्द है. ट्रेन नंबर 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 21 दिसंबर को रद्द रहने वाली है. वहीं ट्रेन नंबर 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 22 दिसंबर को पूरी तरह से रद्द रहेगी.
ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रद्द रेलसेवाएं
(प्राम्भिक स्टेशन से)@A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ @SachBedhadak pic.twitter.com/orTrKqmCNq
— North Western Railway (@NWRailways) December 20, 2023
वहीं ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति के कारण 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 21 दिसंबर को रीशेड्यूल किया गया है. ट्रेन नंबर 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को रीशेड्यूल किया गा है. वहीं ट्रेन नंबर 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश को 22 दिसंबर को रीशेड्यूल किया गया है.
ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित
(रीशड्यूल रेलसेवाएं)@A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ @SachBedhadak pic.twitter.com/8NsU8bXan5
— North Western Railway (@NWRailways) December 20, 2023
दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द-
दक्षिण रेलवे ने भी तमिनाडु में भारी बारिश और निर्माण कार्य चालू होने के कारण कई ट्रेनों को आंशिक और कई को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया है. सबसे ज्यादा ट्रेनों मदुरई डिवीजन की हैं. इसकी जानकारी दक्षिण रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी हैं. आप भी पूरी लिस्ट चेक कर लें.
Restoration work is going on in full swing in #Tiruchendur and #Tuticorin areas of #Madurai Division following the recent unprecedented rains, passengers are requested to take note on this and plan your #travel #SouthernRailway #TirunelveliFloods #southtnrains pic.twitter.com/UwDF2MIxlp
— Southern Railway (@GMSRailway) December 20, 2023
विमान सेवाओं पर क्या पड़ रहा कोहरे का असर?
दिसंबर का महीना अपने आखिरी चरण में चल रहा है. ऐसे में उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का प्रभाव बढ़ रहा है, लेकिन फिलहाल इसका असर विमानन सेवाओं पर देखने को नहीं मिल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल एयरपोर्ट पर टर्मिनल एंट्री के लिए 2 से 8 मिनट का वक्त लग रहा है. कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन पर असर नहीं पड़ा और वह अपने निर्धारित समय से ही ऑपरेट कर रही है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link