[ad_1]
घरेलू शेयर बाजार ने नए संवत की दिवाली के दिन शानदार शुरुआत की. विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग में पूरे समय दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में तेजी छाई रही. एक घंटे का विशेष कारोबार समाप्त होने के बाद बाजार 350 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ.
आज से शुरू हुआ संवत 2080
दिवाली को शेयर बाजार के लिए खास माना जाता है. दिवाली के दिन देश में व्यवसायी वर्ग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-उपासना करता है. शेयर बाजार के लिए महत्व इस कारण भी बढ़ जाता है कि हर बार दिवाली से बाजार में नए साल की शुरुआत होती है. बाजार और व्यवसायियों का यह नया साल विक्रम संवत के हिसाब से चलता है और इस दिवाली से संवत 2080 की शुरुआत हुई है.
दिवाली के दिन से नई शुरुआत
संवत यानी नए साल के पहले दिन व्यवसायी वर्ग पुराने बही-खातों को बदलता है. इस पवित्र मौके को लेकर बाजार में दिवाली के दिन खास ट्रेडिंग सेशन का बंदोबस्त किया गया है. इस ट्रेडिंग सेशन को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. बाजार दिवाली के दिन सिर्फ एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है. यही कारण है कि आज रविवार होने के बाद भी शेयर बाजार में एक घंटे की विशेष ट्रेडिंग हुई.
प्री-ओपन सेशन से हरियाली
मुहूर्त ट्रेडिंग के विशेष सत्र के लिए बाजार शाम में 6 बजकर 15 मिनट पर खुला. उससे पहले प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 600 अंक मजबूत था, जबकि निफ्टी 19,580 अंक के पार निकल गया था. सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ नए संवत की शुरुआत की. शुक्रवार 10 नवंबर, जो संवत 2079 का आखिरी कारोबारी दिवस था, सेंसेक्स 64,904.68 अंक पर बंद हुआ था.
इतनी बढ़त के साथ शुरू हुआ साल
आज मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 65,418.98 अंक पर ओपन हुआ. निफ्टी भी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 19,547.25 अंक पर खुला. मुहूर्त ट्रेडिंग के पूरे एक घंटे के दौरान बाजार में चारों तरफ हरियाली रही. न सिर्फ ब्लू चिप शेयरों में तेजी दिखी, बल्कि मिड कैप और स्मॉल कैप के भी ज्यादातर शेयर ग्रीन जोन में रहे. बाजार के सभी सेक्टरों में माहौल हरा-भरा रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स करीब 355 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 65,260 अंक के पास बंद हुआ. निफ्टी 100 अंक चढ़कर 19,525 अंक के पास बंद हुआ.
सेंसेक्स पर आज के विशेष कारोबार में आईटी स्टॉक इंफोसिस सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी की तेजी में रहा. विप्रो में भी करीब एक फीसदी की तेजी आई.
शानदार रहा है पिछला संवत
पिछले संवत की बात करें तो शेयर बाजार के लिए साल शुभ साबित हुआ. पिछली दिवाली से शुरू हुए संवत 2079 के दौरान बाजार में करीब 10 फीसदी की तेजी रही, जबकि शेयर बाजार के निवेशकों को शानदार 64 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई. पिछले संवत के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बार-बार नया लाइफटाइम हाई बनाया. संवत 2079 में 220 से ज्यादा शेयर मल्टीबैगर बने.
मुहूर्त ट्रेडिंग का ऐसा है इतिहास
मुहूर्त ट्रेड की बात करें तो आम तौर पर बाजार की शुरुआत हरियाली के साथ ही होती है. इससे पहले के 10 सालों का रिकॉर्ड तो यही बताता है. इस बार से पहले के 10 सालों में मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार ने 8 मौकों पर बढ़त के साथ शुरुआत की है. बाजार ने इस बार भी संवत के पहले दिन के औपचारिक कारोबार में बढ़त के साथ शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें: पिछली दिवाली से अब तक निवेशकों ने कमाए 64 लाख करोड़, मल्टीबैगर बने 172 स्मॉलकैप शेयर
[ad_2]
Source link